Trending Now




जिले के सूरतगढ़ में एक गैस एजेंसी पर काम करने वाले युवक का गुरुवार सुबह रेल पटरियों पर शव मिला। लोगों ने इसे देखा तो इसकी सूचना सिटी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची सिटी थाना पुलिस ने शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। उसके पर्स से मिले दस्तावेज के आधार पर हनुमानगढ़ जिले के पीलीबंगा में रहने वाले उसके परिजनों को सूचना दी गई। युवक के पिता पीलीबंगा के वार्ड 32 निवासी राजेंद्र खुड़िया ने पुलिस को इस संबंध में रिपोर्ट दी है।

पढ़ाई के साथ काम करता था युवक
युवक महेश (22) पुत्र राजेंद्र खुड़िया सूरतगढ़ की भारत गैंस एजेंसी पर काम करता था। एजेंसी के गोदाम के पास ही रहता था तथा सूरतगढ़ में रहकर बीए फाइनल इयर की पढ़ाई भी कर रहा था। वह अविवाहित था। वह अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था। जांच अधिकारी सबइंस्पेक्टर श्रीप्रकाश ने बताया कि उन्हें गुरुवार सुबह रेल की पटरियों पर शव पड़ा हाेने की सूचना मिली। इस पर मौके पर पहुंचकर शव को अस्पताल पहुंचाया। उसकी जेब से मिले पर्स में मिले दस्तावेजों के आधार पर युवक के परिवार के लोगों को सूचना दी गई। मृतक के पिता राजेंद्र खुड़िया ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया गया। अभी घटना के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है। जांच अधिकारी श्रीप्रकाश ने बताया कि परिजनों ने युवक की मौत से जुड़े किसी कारण का खुलासा नहीं किया है। इस मामले में जांच की जा रही है।

Author