Trending Now












बीकानेर,इनरव्हील क्लब बीकानेर के सदस्यों द्वारा मृत्यु पश्चात कुछ समय के लिए देह को सुरक्षित रखने के लिए एक डैड बॉडी फ्रीजर परम पूज्य दाता श्री श्री रामेश्वरानंद जी महाराज के कर कमलों द्वारा अपना घर आश्रम रानी बाजार के प्रतिनिधि श्री द्वारका प्रसाद जी पच्चीसिया को सुपुर्द किया गया।

परम पूज्य दाता श्री श्री रामेश्वरानंद जी महाराज ने इस अवसर पर महिला शक्ति द्वारा किए जा रहे कार्यों की भूरि भूरि प्रशंसा की तथा कहा की मृत्यु उपरांत शव का दाह संस्कार करवाना हमारा सामाजिक दायित्व है और कई बार रिश्तेदार दूर रहने पर एक से दो दिन तक शव को घर पर रखना पड़ सकता है, ऐसी परिस्थिति में क्लब द्वारा किए गए इस नेक एवं पुनीत कार्य के लिए मातृशक्ति का साधुवाद ज्ञापित किया।

कार्यक्रम के आरम्भ में इनर व्हील क्लब अध्यक्ष अर्चना गुप्ता ने डेड बॉडी फ्रीजर की उपयोगिता बताई। क्लब सचिव मोनिका चौधरी ने बताया कि शिक्षक दिवस के अवसर पर क्लब द्वारा 7 महिला शिक्षिकाओं को भी उनके द्वारा किए गए कार्यों को देखते हुए स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर क्लब सदस्य नीलम कल्याणी, शशि कोठारी, अनुपमा राजवंशी, बिंदु गुप्ता, सोनिया छिपा, अर्चना गर्ग, संगीता दरगढ़, कंचन कोठारी, पुष्पा पारीक, रोमिका केली, कल्पना कोचर, एकता तापड़िया, लता मूंदड़ा, मोनिका पच्चीसिया सोनिका विजय सहित अन्य सदस्य उपस्थित रही।

Author