
बीकानेर,बीकानेरबीकानेर के श्रीडूंगरगढ़ में युवक का शव कच्चे जोहड़ में तैरता हुआ मिला है। इसके बाद से क्षेत्र में सनसनी फैली हुई है। युवक की पहचान आर्यन पुत्र राजेश जानूं के रूप में हुई है जो मूल रूप से झुंझुनूं का रहने वाला है। इन दिनों श्रीडूंगरगढ़ में अपने बुआ के घर रहता था और यहीं पर 11वीं क्लास में पढ़ाई करता था। आर्यन पिछले 13 दिन से लापता था और आज उसका शव जोहड़ में तैरता हुआ मिला है।
परिजनों ने शिनाख्त की
श्रीडूंगरगढ़ थानाधिकारी जितेंद्र स्वामी ने बताया कि मोमासर कस्बे में अपने बुआ के घर रहने वाला आर्यन 22 जनवरी की रात को घर से निकल गया था। 23 जनवरी की सुबह बुआ के घर वालों को पता चला कि आर्यन अपने कमरे में नहीं है। इस पर उसकी गुमशुदगी दर्ज की गई। कई जगह तलाश अभी चल रही थी। इस बीच बुधवार दोपहर बाद एक शव मोमासर के पास ही जोहड़ में तैरता हुआ मिला। पुलिस का आशंका थी कि ये आर्यन जानूं है। इस पर उसके परिजनों को बुलाया गया। पुलिस के अनुसार परिजनों ने उसकी शिनाख्त कर ली है। हालांकि अभी भी डीएनए जांच की जा रही है ताकि ये और स्पष्ट हाे जाए।
कस्बे में सनसनी
श्रीडूंगरगढ़ में शव मिलने के साथ ही सनसनी फैल गई। कस्बे के मोहल्ले मोमासर बास में स्थित कच्चे जोहड़ में तैर रहे शव को कुछ लोगों ने देखा था। दरअसल, शव फूलकर पानी के ऊपर आ गया था। कड़ी मशक्कत के बाद शव को निकाला गया है। नगरपालिका की जेसीबी एवं कार्मिकों को मौके पर बुलाया गया। निगम का दल पहुंचता उससे पहले ही स्थानीय लोगों ने पुलिसकर्मियों की मदद से शव को रस्सी से बांध कर निकाल लिया। शव कुछ दिन पुराना लग रहा है एवं फूल गया है। हैड कांस्टेबल देवाराम ने बताया कि शव को श्रीडूंगरगढ़ चिकित्सालय की मॉर्च्युरी में रखवाया गया है।
11वीं का स्टूडेंट था
मृतक आर्यन जानू महज 17 साल का युवक है और यहां 11वीं में पढ़ता था। वो अपनी बुआ के घर पर रहता है। उसके फूफा श्रीडूंगरगढ़ से करीब पच्चीस किलोमीटर दूर स्थित गांव सुरजनसर के सरकारी स्कूल में शिक्षक के रूप में पदस्थापित हैं। 13 दिन पहले 22 जनवरी की रात गायब होने के बाद अगले दिन सुबह गुमशुदगी दर्ज कराई गई थी। मृतक मूलत: झुंझुनूं जिले के मुकंदगढ़ मंडी का निवासी था। उसके माता-पिता को पुलिस ने श्रीडूंगरगढ़ बुला लिया है।