बीकानेर,जगद्गुरु शंकराचार्य जी के बीकानेर आगमन को लेकर धर्म सभा जगह का निरीक्षण 25 हजार लोगों के बैठने की होगी व्यवस्था लगेगा डेम 9 दिवसीय कार्यक्रम अब एक ही जगह
बीकानेर छोटी काशी की पावन धरा पर 12 जुन को परमाध्त परमधमर्माधीश उतराम्नाय ज्योतिष्पीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी श्री अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती 1008 महाराज के आगमन और धर्म सभा को लेकर आज सनातन धर्म रक्षा मंच की और से जगद्गुरु शंकराचार्य जी के बीकानेर 3 दिवसीय कार्यक्रम और धर्म सभा को लेकर तैयारियां जोरों पर 5 जुन से 11 जुन तक श्रीमद् भागवत कथा पंडित भाई श्री जी के श्रीमुख से 11 जुन शाम को शंकराचार्य जी का और संतों का बीकानेर आगमन 12 जुन को दिक्षा समारोह चरण पादुका पुजन और शाम 4 बजे से धर्म सभा का कार्यक्रम शिव शिवा सदन जंगलेश्वर मंदिर मोदी कुआं के पास खेतेश्वर बस्ती गंगाशहर मै एक साथ ही होगा उक्त कार्यक्रम को लेकर आज कार्यक्रम समिति संतोषानंद सरस्वती जी महाराज ने बताया की जगद्गुरु शंकराचार्य जी के बीकानेर आगमन उक्त कार्यक्रम और बीकानेर की जनता के उत्साह को देखते उक्त 9 दिवसीय कार्यक्रम अब जंगलेश्वर महादेव मंदिर शिव शिवा सदन परिसर मै ही आज फाइनल किया धर्म सभा के लिए उक्त परिसर में बडा डेम और टेंट लगाकर करीब 30 हजार लोगों की व्यवस्था की जायेगी वही 13 जुन को बीकानेर शहर के मुख्य मार्गों से 4 किलो मीटर नंगे पांव गौ संकल्प पद यात्रा , संवाद कार्यक्रम, कार्यकर्ता आशिर्वाद कार्यक्रम चरण पादुका पुजन का कार्यक्रम रहेगा उक्त सभा स्थल का आज पंडित भाई श्री जी, संतोषानंद सरस्वती जी महाराज, कन्हैयालाल भाटी, वरुण शर्मा, पुनम चौधरी, पुखराज सोनी, जय श्री भाटी, किर्ति भाटी, पार्षद सुधा आचार्य सुरेन्द्र सिंह राजपुरोहित ने सभा स्थल का निरीक्षण कर उक्त 9 दिवसीय कार्यक्रम अब शिव शिवा सदन जंगलेश्वर महादेव मंदिर में फाइनल किया और आयोजित कार्यक्रम को लेकर ओयोजन स्थल कार्यालय का भी उद्घाटन किया गया उक्त कार्यक्रम में सहयोग चरण पादुका पूजन और कार्यक्रम हेतु जानकारी उक्त कार्यालय से दी जाएगी