Trending Now

 

 

 

 

बीकानेर,इंजीनियरिंग कॉलेज बीकानेर में आयोजित वार्षिक खेल महोत्सव ‘आह्वान-2025’ का दूसरा दिन रोमांच, प्रतिस्पर्धा और खिलाड़ियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन का साक्षी बना। ई-स्पोर्ट्स BGMI से लेकर मैदानों पर खेले जा रहे मुकाबलों तक, हर जगह ऊर्जा और तालियों का माहौल छाया रहा। प्राचार्य डॉ. ओमप्रकाश जाखड़ ने कहा कि आह्वान विद्यार्थियों की प्रतिभा, अनुशासन और टीमवर्क को निखारने का उत्कृष्ट मंच है। उन्होंने यह भी कहा कि ऐसे आयोजन संस्थान की खेल संस्कृति को नई ऊँचाइयाँ प्रदान करते हैं।

*BGMI ई-स्पोर्ट्स: Team Falcons चैंपियन*

पहली बार आयोजित AAHAVAAN eSports BGMI फाइनल में शानदार प्रदर्शन करते हुए Team Falcons ने गोल्ड मेडल जीता।
टीम सदस्य—हर्ष कंसल (AIDS), विक्रम सिंह (IT), पियूष (AI) और प्रेम (CSE)—ने बेहतरीन रणनीति के दम पर शीर्ष स्थान हासिल किया।

Team Shadow Reapers ने सिल्वर, जबकि Team Eagle ने ब्रॉन्ज मेडल जीता। प्रतियोगिता ने आह्वान में आधुनिक खेलों की नई पहचान स्थापित की।

*बैडमिंटन में दमदार प्रदर्शन: डबल्स में गोल्ड*

दूसरे दिन स्टाफ बैडमिंटन डबल्स में शानदार खेल दिखाते हुए
डॉ. नवीन शर्मा एवं डॉ. विनीत कुमार ने गोल्ड मेडल अपने नाम किया।
बैडमिंटन सिंगल्स (स्टाफ) के मुकाबले कल खेले जाएंगे।

*मैदानों पर भी कड़ी टक्कर, कई टीमें अगले दौर में पहुंची*

फुटबॉल, वॉलीबॉल, क्रिकेट, खो-खो, बैडमिंटन और कबड्डी के मैचों में खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। कई टीमों ने जीत दर्ज कर अगले चरण में प्रवेश किया। इस दौरान डॉ. यूनुस शेख, रोहित शर्मा, धोनी, राकेश पूनिया सहित कई सदस्य उपस्थित रहे और खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाते रहे।

*कल सेमीफाइनल–फाइनल, 23 नवंबर को भव्य समापन*

खेल विभागाध्यक्ष डॉ. नवीन शर्मा ने बताया कि कल अधिकांश खेलों के सेमीफाइनल और फाइनल आयोजित होंगे, जबकि 23 नवंबर को रंगारंग सांस्कृतिक संध्या और पुरस्कार वितरण समारोह होगा।

Author