Trending Now












दौसा,राष्ट्रीय स्तर पर प्रचारित संस्था प्रेरणा हिन्दी प्रचार सभा मे उत्तर से दक्षिण तक हिन्दी प्रेमी कवि,साहित्यकार, पत्रकार, शिक्षाविद, समाजसेवी शामिल हो रहे हैं। प्रेरणा हिन्दी प्रचार सभा के संस्थापक कवि संगम त्रिपाठी ने राष्ट्रीय संरक्षक सुब्रत दे,मार्गदर्शक डॉ हरेन्द्र हर्ष,सलाहकार अनिल शुक्ला,संयोजक निराला पाठक व राष्ट्रीय अध्यक्ष लालसिंह किरार की अनुशंसा व राष्ट्रीय कार्यकारिणी की सहमति से राजस्थान के दौसा जिला निवासी युवा कवि लेखक धर्मेन्द्र कुमार धर्मी को प्रांतीय संयोजक के पद पर नियुक्त किया। गौरतलब है कि कुमार धर्मी की अनेक कविता व आलेख देश की विभिन्न पत्र पत्रिकाओं में प्रकाशित होते रहते हैं एवं साहित्य व शिक्षा के क्षेत्र में कई पुरस्कार व सम्मान प्राप्त कर चुके हैं। साथ ही कई संस्था व संगठनों के माध्यम से शिक्षा,साहित्य व समाजसेवा के क्षेत्र में कार्य कर रहे हैं। इनकी इस नियुक्ति पर साहित्यक संस्था आजाद कलम के राष्ट्रीय अध्यक्ष नवल घुणावत,संरक्षक राजेन्द्र सिंह यादव,सचिव रामेश्वर प्रसाद करुण,सलाहकार पार्षद मन्जू सीताराम मीना,कवि अनुराग प्रेमी,दिनेश तूफानी,देवेन्द्र गौतम,कला सुर संगीत परिवार से ऋषभ शर्मा,अशोक शर्मा,नीरज शर्मा व राष्ट्रीय कवि चौपाल से रविन्द्र चतुर्वेदी,कवि कृष्ण कुमार सैनी,समाजसेवक दोस्त फाउंडेशन,शिक्षक संघ रेसटा के प्रदेशाध्यक्ष मोहरसिंह सलावाद सहित सभी पदाधिकारियों, मॉडल स्कूल दौसा के प्रधानाचार्य सुरेशचंद मीन व समस्त स्टॉफ, सिद्धि विनायक स्कूल एण्ड लाइब्रेरी निदेशक रमेशचंद मीना एवं परिजनों व मित्रगणों ने बधाई देकर शुभकामनाएं प्रेषित की।

Author