Trending Now




बीकानेर,बीकानेर की पीबीएम अस्पताल में निर्जला एकादशी के अवसर पर सेवा कार्य का जिम्मा इस बार बेटियों ने उठा लिया। हमारी संस्कृति हमारा प्राण अभियान के तहत रंगत फाउंडेशन ने पीबीएम के हल्दीराम अस्पताल के आगे सेवा लगाई। इस दौरान ठंडे जल व शरबत ने बीकानेर सहित आस पास के जिलों से आए मरीजों व उनके परिजनों को तृप्ति प्रदान की।

रंगत फाउंडेशन ने इस सेवा कार्य की शुरुआत सांस्कृतिक आइकन व मोटिवेटर गरिमा विजय की प्रेरणा से की। डॉ पुष्पा शर्मा ने बताया कि इस आनंददाई सेवा कार्य की समस्त व्यवस्थाओं व मौके पर जल व शरबत सेवा करने में कंचन मारू, पिंकी खड़गावत, डॉ पुष्पा शर्मा, पारुल विजय, भावना खड़गावत, हर्षिता शर्मा, अर्पिता जैन ने मुख्य भूमिका निभाई। बेटियों के इस अभियान को सफल बनाने में असहाय सेवा संस्थान के अध्यक्ष राजकुमार खड़गावत, अमित मित्तल, अनिल सोनी व आदि ने भरपूर सहयोग किया। संस्कृति के क्षेत्र में कार्य कर रहीं गरिमा विजय ने भी सेवा कार्य में पूरा समय दिया। इस दौरान पीबीएम अधीक्षक डॉ पीके सैनी ने भी सेवा कार्य का निरीक्षण किया। उन्होंने रोशन बाफना के साथ शरबत सेवा भी की। पीबीएम के सिक्योरिटी गार्ड्स का भी सहयोग रहा।

Author