Trending Now












बीकानेर, गंगाशहर में सोमवार से ताइक्वांडो की स्टेट चैंपियनशिप शुरू हुई। बीकानेर में अलग-अलग जिलों की 16 सदस्यीय टीमें आ चुकी हैं। गंगाशहर के अरुणोदय विद्या मंदिर में नागौर व जयपुर की टीमें रुकी हैं।दोनों जिलों से आई टीमों से ताइक्वांडो के बारे में जाना। जयपुर की दो बेटियों ने ताइक्वांडो का प्रदर्शन करके भी बताया।

जयपुर की ट्रेनर सरिता साहू ने बताया कि जयपुर की अलग अलग सरकारी स्कूलों से चयनित कुल 16 लड़कियां ताइक्वांडो में प्रदर्शन करने आईं हैं। उनके और सीमा साहू की देखरेख में सभी खिलाड़ी अपना प्रदर्शन करेंगी। नागौर की ट्रेनर लेखा चौधरी ने बताया कि उनके यहां छोटे छोटे गांवों से प्रतिभाएं चयनित हुई हैं। छोटी खाटू जैसे छोटे गांव से भी खिलाड़ी चयनित हुई, ये बड़ी बात है। उल्लेखनीय है कि ताइक्वांडो मार्शल आर्ट से ही निकली एक विधा है। इसमें प्रहार के लिए पैरों का इस्तेमाल किया जाता है। किक इसका महत्वपूर्ण अंग है।

Author