Trending Now







बीकानेर,अजमेर,राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने बोर्ड परीक्षा की तारीखाें में बदलाव कर दिया है। 10वीं-12वीं की मुख्य परीक्षा अब एक साथ 6 मार्च से शुरू होंगी। राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा (REET)-2024 के 27 फरवरी को होने के कारण इस डेट में बदलाव किया गया। बोर्ड परीक्षाओं में करीब 20 लाख स्टूडेंट्स ने आवेदन किए हैं।

बता दें कि बोर्ड की ओर से पहले उच्च माध्यमिक, उच्च माध्यमिक (व्यवसायिक), वरिष्ठ उपाध्याय परीक्षा 20 फरवरी 2025 और माध्यमिक, माध्यमिक (व्यावसायिक), प्रवेशिका परीक्षा 27 फरवरी 2025 से परीक्षा शुरू करने की घोषणा की थी।

बोर्ड सचिव कैलाश चंद्र शर्मा ने कहा कि रीट के कारण डेट में बदलाव किया गया।

बोर्ड के सचिव कैलाश चंद्र शर्मा ने बताया- परीक्षा 6 मार्च से शुरू होगी। 27 फरवरी को रीट के कारण इनके शेड्यूल में बदलाव किया। रीट में करीब 11 लाख से ज्यादा कैंडिडेट्स शामिल होंगे और इनके लिए सिटिंग अरेंजमेंट, स्टाफ की नियुक्ति सहित अन्य कार्य किए जाने हैं। ऐसे में बोर्ड की पूर्व निर्धारित परीक्षा इसके साथ कराया जाना संभव नहीं होता। इस कारण से इनकी डेट में बदलाव किया गया।

Author