Trending Now




बीकानेर,आडसर बांस श्री डूंगरगढ़ में गहलोत परिवार द्वारा लगातार पांच दिनों से चल रही भागवत कथा में दर्शन कर राजस्थान प्रांतीय सेन समाज उत्थान समिति के प्रदेश महामंत्री तोलाराम मारू ने कहा कि व्यासपीठ पर विराजमान निर्मल जी महाराज बहुत ही सरल भाषा में समझा समझा कर भागवत के हर प्रसंग की विस्तार पूर्वक व्याख्या कर भक्तों को ज्ञानार्जन दे रहे हैं । आज की कथा में गौवरधन पर्वत की महत्ता सहित विभिन्न प्रसंगों को विस्तार पूर्वक समझाया गया। प्रदेश महामंत्री कहा कि श्री डूंगरगढ़ में गहलोत परिवार ने यह भागवत तथा करा कर के बहुत ही पुनीत कार्य किया है । अपनी माता से प्रेरणा लेकर पुत्रों ने माता की आज्ञा मानते हुए भागवत कराने का बहुत ही सुंदर निर्णय लेने के लिए तोलाराम मारू प्रदेश महामंत्री ने सुपुत्रो का आभार व्यक्त करते हुए उनकी धर्म परायण माता जी के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की।कहा कि ऐसी माता हम सबको गर्व होना चाहिए।कथा के इस अवसर पर व्यासपीठ पर विराजमान परम श्रद्धेय निर्मल जी महाराज के कर कमलों द्वारा लाभूराम जी की धर्मपत्नी नानू देवी को भी दुपट्टा ओढ़ाकर सम्मान भी किया गया। भागवत कथा मे बीकानेर से पधारे इंडिया टीवी के संवाददाता रामदयाल भाटी का भी दुपट्टा ओढ़ाकर कर सम्मान किया गया।

Author