
बीकानेर,बस्ती चावड़ान बीकानेर में स्थित दरगाह हजरत गेबना पीर (अब्दुल रहमान शाह) का 10 सितंबर को उर्स (मेले )का आयोजन होगा दरगाह मुजावीर गदीनशीन खुरशीद मोहम्मद कुरेशी सचिव वसीम कुरेशी (चौधरी) ने बताया कि मेले की व्यवस्थाओं को लेकर बैठक आयोजन किया गया जिसमें अब्दुल मजीद खोखर, इकबाल समेजा,पूर्व चेयरमेन मकसूद अहमद ,लियाकत ठेकेदार, कम्मू खा ठेकेदार, नवाब धल्लू, साजिद आर ग्रुप,मुश्ताक खा समेजा, बाबू खा शेख ,सुल्तान खा,खालिद धल्लु, सफदर कुरैशी ने भाग लिया बैठक में मेले को लेकर कानून शांति व्यवस्था जायरीनों के लिए पेयजल की व्यवस्था,अस्थायी दुकानों के लगने के स्थान सहित अन्य विषयों पर चर्चा की गई