Trending Now


जयपुर। राज्य सरकार ने युवकों को रोजगार उपलब्ध कराने को डेयरी बूथ आवंटन प्रक्रिया आसान करने को अनेक घोषणाएं की गई। अब बूथ का स्थान चिन्हित करने का नगर पालिका व ट्रेफिक पुलिस की एनओसी की जरुरत नहीं होगी। प्रतिमाह 500 रु. जमा करने की बजाय 20 वर्ष का बमथ किराया लिया जायेगा जो 16 गुना कम होगा। शहरी नगर पालिका क्षेत्रों में बूथ आवंटन के लिए बूथ आवंटन समितियां गठित होगी। जो लॉटरी से उपलब्ध बूथों से 4 गुना ज्यादा नाम तय करेंगे अंत में साक्षात्कार के जरिए अंतिम फैसला करेंगे। आवंटन प्राप्त के लिए 1000 रु. धरोहर राशि जमा करानी होगी।

 

Author