
बीकानेर,सावन के पवित्र महीने में बीकानेर की पावन धरा पर जगह जगह शिवाभिषेक और पार्थिव शिवलिंग बनाएं जा रहें हैं। इसी श्रृंखला में धीरज नगर विहार के मां सरस्वती वेदाश्रम में दैनिक रूद्राभिषेक और पार्थिव शिवलिंग का निर्माण किया जा रहा है। आश्रम प्रवक्ता राकेश बिस्सा ने बताया कि प्रतिदिन 4500 पार्थिव शिवलिंग का निर्माण पंडितों द्वारा किया जा रहा है रात्रि में भजनों का दौर चलता रहता है। आश्रम अधिष्ठाता पंडित मुरलीधर पुरोहित ने कहा कि आज हमारे आश्रम में भैरव गिरी मठ आश्रम के अधिष्ठाता पंडित इंद्रानंद जी महाराज पधारे और पार्थिव शिवलिंग का निर्माण किया। उन्होंने कहा कि सावण मांस भगवान भोलेनाथ का उत्तम मांस कहा गया है। इस मास में श्रद्धा से चढ़ाया गया एक लोटा जल भी महादेव को अति प्रिय है। भगवान भोलेनाथ इस माह में सब भक्तो की मनोवांछित इच्छा पूरी करते है। भक्तो को चाहिए कि अपनी श्रद्धा से भगवान शिव को प्रसन्न करें ना कि दिखावा करें। उन्होंने कहा कि जल ही जीवन का आधार है और जल ही साक्षात शिव रूप में है। भगवान शंकर का अभिषेक करने से मनुष्य को जीवन में सुख, समृद्धि, उत्तम स्वास्थ्य, मानसिक शांति और रोगों से मुक्ति मिलती है। शिवाभिषेक करने वाले के जीवन में नकारात्मक ऊर्जा समाप्त होकर सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है। इस अवसर पर पंडित उमेश पंडित सुरेश पंडित संतोष, आशीष बिस्सा सर, पंडित लोकेश व्यास, पंडित गोविंद सहित परिवार के सदस्य उपस्थित रहे।