












बीकानेर,25.08.2025 से लालगढ दादर टेªन संख्या 14707 का विस्तार हनुमानगढ तक कर दिया गया एवं इसका बीकानेर प्रस्थान समय सुबह 08.30 बजे के स्थान पर 09.45 मिनट कर दिया गया है जिसके कारण दैनिक यात्री लगभग 500 से 800 जोकि बीकानेर से नोखा, नागौर, मेडता सिटी, गोटन तक अपडाउन करते है उन्हे भयंकर परेशानी का सामना करना पड रहा है तथा उनके रोजगार पर काफी फर्क पर रहा है क्योकि यह टेªन संख्या 14707 अपडाउन करने वाले यात्रियो के लिए जीवन दायिनी थी समय परिवर्तन से निजी बसो वालो ने इस रुट पर किराये मे काफी बढोतरी कर दी है जिसे पाईवेट कम्पनी वाले कर्मचारी वहन करने मे असक्षम है।
वर्तमान मे सुबह 04.30 बजे बाद जोधुपर रुट पर लगभग 5 धंटे तक कोई टेªन नही है,जबकि बीकानेर से गाडी संख्या 14804 सुबह 04.20 बजे एवं गाडी संख्या 14722 सुबह 04.30 बजे 10 मिनट के अन्राल से दो ट्रेने निकल रही है
श्री सम्पत पारीक सदस्य रेल परामर्शदाता समिति, बीकानेर जोन द्वारा भी इस सम्बन्ध मे मंडल रेल प्रबन्धक, बीकानेर को ज्ञापन दिए गया था जिसके जबाब मे रेलवे ने ट्रेन संख्या 14707 का समय परिवर्तन अस्थायी बताया था लेकिन आज दिनांक तक समय परिवर्तन पूर्व की भाति नही किया गया है।
दैनिक यात्री मुकेश राठौड, ताहिर हुसैन, डाॅ आर.के सुथार, चन्द्रशेखर, आदि ने बताया कि इस सम्बन्ध मे रेल मंत्री,संसदीय मंत्री श्री अर्जुन राम मेधववाल, मण्डर रेल प्रबन्धक,बीकानेर को को ज्ञापन देकर निम्न प्रकार से अप-डाउन करने वाले यात्रियो की समस्याओ का समाधान करने की मांग की है।
1- बीकानेर से मेडता रोड के मध्य सुबह 08.00 बजे दैनिक यात्रियो हेतु डेमू /पैसेंजर टेªन चलायी जावें।
2- गाडी संख्या 14707 का बीकानेर से रवानगी समय पूर्व की भाति सुबह 08.00 या 08.30 बजे किया जावे।
3- बीकानेर से गाडी संख्या 14804 सुबह 04.20 बजे एवं गाडी संख्या 14722 सुबह 04.30 बजे 10 मिनट के अन्राल से दो ट्रेने निकल रही है इसमे किसी एक टेªन का समय सुबह 08.00 बजे किया जावे।
समस्त दैनिक यात्री
