Trending Now




बीकानेर,राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय प्रह्लाद की ढाणी ,रोड़ा में भामाशाह सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया गया । विद्यालय मित्र के रुप में विद्यालय को सहयोग करने वाले भामाशाह पवन डागा के सम्मान में आयोजित कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में विचार व्यक्त करते हुए संस्कृतिकर्मी रामेश्वर देहडू ने कहा भामाशाह परंपरा हमारी संस्कृति का हिस्सा है और भामाशाह ने विद्यालय को जो योगदान दिया है वह प्रशंसनीय है ।समाजसेवी रामनारायण भादू ने कहा कि सभी कार्य सरकारे नहीं कर सकती इसलिए जब भामाशाह अपना कर्तव्य निभाने आगे आते हैं तो संबल मिलता है ।अतिथियों का स्वागत करते हुए विद्यालय के प्रधानाध्यापक भागीरथ राय चौधरी ने कहा निस्वार्थ भाव से विद्यालय को सहयोग करने पर विद्यालय परिवार और विद्यालय प्रबंधन समिति भामाशाह पवन डागा की भावना से अभिभूत है और उम्मीद करते हैं के भविष्य में भी विद्यालय के प्रति सद्भाव बनाए रखेंगे ।विद्यालय परिवार द्वारा अपने सम्मान से भावुक हुए हैं पवन डागा ने कहा की उन्होंने तो अपने कर्तव्य का पालन किया और आगे भी करते रहेंगे ।विद्यालय के शिक्षक और साहित्यकार नदीम अहमद नदीम में विचार व्यक्त करते हुए कहा कि जब समाज से भामाशाह विद्यालयों में सहयोग करते हैं तो यह एक तरफ से उम्मीद की किरण को प्रज्वलित रखने जैसा है जयश्री नोरंगी ,कोमल ,आईना शिवांगी ,धीरज ,सुमित, तनिष्क दिलसुख, पवन, सुभाष ,विजेंद्र ने स्वागत गीत के माध्यम से स्वागत किया । सम्मान पत्र का वाचन माया सिहाग ने किया साफा प्रबंध समिति के पूर्व अध्यक्ष भंवर लाल भादू ने पहनाया और करणी सिंह राठौड़ ,भागीरथ रॉय चौधरी रामेश्वर देहडू ने सम्मान पत्र भेंट किया । समाजसेविका सावित्री देवी डागा और सरिता चौधरी ने बच्चों को जुराब मास्क और टॉफियां वितरित की । सावित्री डागा ने कार्यक्रम के बाद बच्चों से गीता ज्ञान पर चर्चा की । प्रह्लाद राम सीगड़, करणी सिंह राठौड़ ,माया सिहाग और हेमलता गोदारा ने भी विचार व्यक्त किए तथा कार्यक्रम का संचालन नदीम अहमद नदीम ने किया

Author