Trending Now




बीकानेर, जैन श्वेताम्बर खरतरगच्छ की वरिष्ठ साध्वीश्री, सज्जनमणि, प्रवर्तिनी शशि प्रभा म.सा. के सान्निध्य में गंगाशहर रोड की श्री पाश्र्वचन्द्र सूरि गच्छीय दादाबाड़ी में चल रहे आठ दिवसीय (अष्टान्हिका) महोत्सव स्थल साध्वीवृृंद के प्रवचन, संगीतमय परमात्मा भक्ति व पूजन से लघु तीर्थ स्थल का रूप् ले लिया गया है। दादाबाड़ी में श्रावक-श्राविकाओं के लिए टेंट का भव्य मंडप बनाया गया है।

महोत्सव के प्रमुख संघवी व वरिष्ठ श्रावक राजेन्द्र लूणियां ने बताया कि संघवी श्रीकृृष्णा लूणियां व अंजू लूणियां के वर्षीतप के उपलक्ष्य चल रहे महोत्सव में गुरुवार को रत्नत्रय पूजा,शुक्रवार को नवपद पूजा भक्ति भाव से हुई। शनिवार 30 अप्रेल को परमात्मा का 18 अभिषेक साध्वीजी के प्रवचन के बाद सुबह 9 बजे होगा। एक मई रविवार को 27 जोड़ों द्वारा उवसग्गहरं महापूजन, 2 मई को 44 जोड़ों द्वारा भक्तामर महापूजन, 3मई अक्षया तृतीया को सवा ग्यारह बजे वर्षीतप पारणा, दोपहर सवा बारह बजे लघु शांति स्नात्र पूजा व रात आठ बजे भक्ति संध्या , 4 मई बुधवार को सुबह नौ बजे सुकृत अनुमोदनार्थ महोत्सव व दोपहर ढाई बजे से दादा गुरुदेव की पूजा का आयोजन होगा।

Author