Trending Now












बीकानेर,महर्षि दधीचि सेवा परिषद् एवं मैजिक मंच प्रोडक्शन द्वारा किया गया फिल्म के कलाकारों तकनिशियनों का सम्मान
बीकानेर। फिल्म च्कान्हाज् भगवान की भक्ति को जानने का ही नहीं, किसी भी व्यक्ति, समाज से भेदभाव नहीं करना और सबको एक समान समझने की सीख देती है। फिल्म का भजन च्उठो म्हारा बाल मुकुन्दा, थे जागो कृष्ण गोविन्दाज् कर्णप्रिय होने के साथ चित्त को आकर्षित करने वाला है। बहुत सीमित समय में बहुत बड़ी बात कान्हा फिल्म ने की है, दादा साहब फाल्के सहित विभिन्न १४ पुरस्कारों से सम्मानित इस फिल्म के लिए फिल्म की संपूर्ण टीम बधाई की पात्र है। यह उद्गार मुख्य अतिथि कला एवं संस्कृति एवं शिक्षा मंत्री डॉ. बी.डी. कल्ला ने व्यक्त किए। अवसर था महर्षि दाधीचि सेवा परिषद् एवम मैजिक मंच प्रोडक्शन द्वारा रखे गए फिल्म कान्हा के प्रीमियर का जो रविवार को रविन्द्र्र रंगमंच में आयोजित हुआ। डॉ. बी.डी. कल्ला ने कहा कि ऊंच-नीच और भेदभाव का जो चरित्र चित्रण इस फिल्म में किया गया है। वह समाज को आईना दिखाता है और हमें यह बताता है कि मनुष्य सब समान होते हैं। कोई कर्म से छोटा या बड़ा नहीं हो जाता है। इस अवसर पर अतिथियों और उपस्थित सैंकड़ो महिलाओं व पुरुषों ने कान्हा फिल्म का प्रीमियर देख कलाकारों के अभिनय और लेखक- निर्देशक मानसी दाधीच महुआ के प्रयासों की सराहना की। कार्यक्रम में अतिथि पर्यटन उप निदेशक अनिल राठौड़, बीकानेर पंचायत समिति प्रधान लालचन्द आसोपा, सुरेन्द्र भाभड़ा, डॉ. मीना आसोपा ने कान्हा फिल्म को देख मानसी दाधीच के शब्द और चरित्र चित्रण को पर्दे पर उकेरने की भूरि-भूरि प्रशंषा की। अतिथियों का धन्यवाद विश्वनाथ दाधीच ने ज्ञापित किया। इससे पूर्व कार्यक्रम की शुरूआत दीप प्रज्वलन से हुई, अतिथियों ने फिल्म में अभिनय करने वाले कलाकार इन्द्रा दाधीच, श्रीमती सुषमा दाधीच, श्रीमती मीना दाधीच, नीतिन तिवाड़ी, मदनमोहन स्वामी, येशुदास भादाणी, अनिरुद्ध दाधीच, आनन्द दाधीच, बाल कलाकार माण्डवी, राधिका, दिव्यांशी, कुमार अक्षय, आराध्य, कुमारी नीतू को प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। अतिथियों का शॉल ओढ़ाकर एवं माल्यार्पण कर स्वागत डॉ. पवन दाधीच, दिनेश काकड़ा, योगेन्द्र तिवारी, कमलकिशोर तिवारी, हरिसिंह दाधीच, रमाकांत दाधीच, सुधीर, गजराज आसोपा, डॉ. अभिषेक, चन्द्रगीतिका, अंकिता, आभा, अंजू तिवारी, करण आसोपा, संजय आसोपा, गोविन्द ओझा, दयानिधि तिवारी, संग्रामसिंह, विपिन तिवाड़ी, गौरव शर्मा, विशाल शर्मा ने किया। इस मौके पर शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर नाव्या शर्मा, भव्य तिवारी, अदिति दाधीच का सम्मान दाधीच सेवा परीषद् द्वारा किया गया। कार्यक्रम का प्रभावी मंच संचालन ज्योतिप्रकाश रंगा ने किया।

Author