Trending Now




बीकानेर, बीकमपुर में 4 सितम्बर रविवार को मणिधारी दादा गुरुदेव की जयंती पर मेला भरेगा। भगवान महावीर व दादा गुरुदेव के मंदिरों में पूजा, ध्वजारोहण सहित विविध धार्मिक कार्यक्रम होंगे। बीकानेर से 6 बसों से श्रावक-श्राविकाएं रविवार सुबह साढ़े पांच बजे पुरानी जेल रोड से रवाना होंगे।
श्री अखिल भारतीय खरतरगच्छ युवा परिषद, बीकानेर के अध्यक्ष राजीव खजांची ने बताया कि मणिधारी दादा गुरुदेव जिनचन्द्र सूरिश्वरजी की जन्म भूमि विक्रमपुर (बीकमपुर) में मेला जैन श्वेताम्बर खरतरगच्छ संघ के खरतरगच्छाधिपति आचार्यश्री जिन मणिप्रभ सूरिश्वरजी की प्रेरणा से  मंदिर के छठे ध्वजारोहण उत्सव में बीकानेर के साथ मुंबई व चैन्नई से भी श्रावक-श्राविकाओं का जत्था फलौदी से एक बस में श्रद्धालु बीकमपुर पहुंचेंगे।
खजांची ने बताया कि भगवान महावीर की अमर ध्वजा व पूजा और सुबह की स्वामी वात्सल्य के लाभार्थी श्रीमती जमना देवी जेठमल गांधी परिवार चितलवाना-सूरत, दादा गुरुदेव की पूजा और शाम के स्वामी वात्सल्य के लाभार्थी संघवी लहरीदेवी, लाधमल मरडिया परिवार मुंबई, सुबह की नवंकारसी के लाभार्थी बीकानेर के भीखमचंद नाहटा परिवार, बारह मास की 12 बसों के लाभार्थी बीकानेर के ही श्री सोहनलाल भंवरी देवी, बसंत कुमार विजय कुमार नौलखा परिवार है।

Author