
बीकानेर,हर घर तिरंगा अभियान’ के तहत जिला प्रशासन, नगर निगम और बीकानेर विकास प्राधिकरण के संयुक्त तत्वावधान में दास्ताने शहीद आजम भगत सिंह और संगीत-ए-तिरंगा कार्यक्रम रवींद्र रंगमंच पर आयोजित हुआ।
कार्यक्रम में दिल्ली की प्रसिद्ध दास्तानगो पूनम गिरधानी और उस्मान सिद्दीकी ने भगत सिंह के जीवन से जुड़े लम्हों को बेहतरीन तरीके से प्रस्तुत कर माहौल देशभक्तिमय कर दिया। उन्होंने उर्दू लहजे में भगत सिंह की वीरता, देशप्रेम और आजादी के जूनून को प्रस्तुत किया तो ऑडिटोरियम तालियों से गूंज उठा। उन्होंने कहानी कहने के मनमोहक लहजे ने सभी को मंत्रमुग्ध किया और इस विधा को नई पहचान दिलाई।
कार्यक्रम में महानिरीक्षक पुलिस हेमंत कुमार शर्मा, डीआईजी भुवन भूषण यादव, जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि, नगर निगम आयुक्त मयंक मनीष, बीकानेर विकास प्राधिकरण आयुक्त अपर्णा गुप्ता, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सोहनलाल, राजस्व अपील अधिकारी उम्मेद सिंह रतनू, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सौरभ तिवाड़ी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, कार्मिक और दर्शक मौजूद रहे।
इससे पहले नवीन आचार्य और पार्टी ने देशभक्ति से जुड़े गीतों की प्रस्तुति दी और आमजन को देशभक्ति से ओतप्रोत कर दिया। नवीन ने संदेशे आते हैं, जब जीरो दिया मेरे भारत ने और मेरे देश की धरती जैसे देशभक्ति गीतों की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम का संचालन गोपाल जोशी ने किया। इस दौरान शहर के अनेक गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।