
बीकानेर,बीकानेर मंडल खेलकूद अधिकारी मनीष पद्मावत ने बताया की डी.आर.एम.कप प्रतियोगिता-2025 का शुभारंभ मंडल रेल प्रबंधक डॉ. आशीष कुमार के द्वारा किया गया। उक्त प्रतियोगिता में आज रस्सा कस्सी एवंएथलेटिक्स (100 मीटर दौड, 200 मीटर दौड) के मुकाबले रेलवे मैदान, बीकानेर में खेले गये।
आज पहले दिन रस्सा- कस्सी के मुकाबले में आरपीएफ, वर्कशाप, इजीनियरिंग, यांत्रिक विभाग कि टीमों ने सेमी फाईनल मुकाबले में अपना स्थान पक्का कर लिया है जिनके मुकाबले दिनांक 28.03.2025 को खेले जाएंगे।
100 मीटर दौड़ के फाईनल मुकाबले में पहला स्थान विकास सुरा इलेक्ट्रिक विभाग, दूसरा भागीरथ इजीनियरिंग विभाग व तीसरा सुमित कुमार आरपीएफ विभाग के कर्मचारियों ने प्राप्त किये।
200 मीटर दौड में पहला स्थान भागीरथ इजिनियरिंग विभाग, दूसरे स्थान पर विकेश गढ़वाल वर्कशाप व तीसरा स्थान मनदीप सिहं इंजीनियरिंग विभाग के कर्मचारियो ने प्राप्त किया । इस प्रतियोगिता के दौरान मंडल रेल प्रबंधक डॉ. आशीष कुमार, अपर मंडल रेल प्रबंधक रूपेश कुमार, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक भूपेश यादव, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर (समन्वयक) अमित जैन सहित रेलवे के अनेक अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
कल दिनांक 18.03.2025 को फुटबाल के मुकाबलों का आयोजन किया जायेगा।