Trending Now












बीकानेर,02 जून 2023। साईकिल चलाने से शरीर का पूर्ण व्यायाम हो जाता है
‘‘साईकिल चलाने से शरीर का पूर्ण व्यायाम हो जाता है। आजकल लोगों में साईकिल चलाने का चलन कम होने के कारण सबका स्वास्थ कमजोर हो रहा है। ये उद्बोधन मुख्यअतिथि समाजसेवी एवं साईकिल प्रेमी तेेजमाल सुथार ने व्यक्त किए।
अवसर था कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय भारत सरकार द्वारा संचालित जन शिक्षण संस्थान, बीकानेर द्वारा गेमनापीर रोड़ पर विश्व साईकिल दिवस एवं जी20 जनभागीदारी पखवाड़ा के तहत साइक्लोथाॅन के आयोजन का। 70 वर्षीय साईकिल प्रेमी श्रीसुथार ने कहा कि साईकिल प्रतियोगिताओं में तो बीकानेर ने राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर विशेष नाम कमाया है। वे 70 वर्ष की उम्र में भी नियमित 20 किलोमीटर तक साईकिल चलाते हैं, लेकिन आधुनिक भागदौड़ की जीवन शैली में साइकिल चलाने का अभ्यास भी न के बराबर हो गया है। एक समय था जब प्रत्येक घर में एक साइकिल होती थी लेकिन अब मौहल्ले में ढूंढना पड़ता है कि साइकिल किसके घर में है।
इसी अवसर पर समाजसेवी एवं पर्यावरण प्रेमी लक्ष्मणलाल पंवार ने कहा कि इस तरह के आयोजनों से युवाओं को साईकिल चलाने और अपने स्वास्थ्य के प्रति मेहनत करने की प्रेरणा मिलती है। कार्यक्रम के आरंभ में लक्ष्मणलाल पंवार ने हरी झण्डी दिखाकर साइक्लोथिन को रवाना किया।
वरिष्ठ स्वास्थ्यकर्मी भैंरू बक्श आचार्य ने बताया कि साईकिल दिवस इसीलिए प्रतिदिन साईकिल चलाने का संकल्प लेना चाहिए।
कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि जी20 के तहत संस्थान की ओर से इस पखवाडे़ के तहत आज साइक्लोथन के अलावा प्रशिक्षण केन्द्रों पर उद्यमिता स्लोग्न प्रतियोगिता, रंगोली एवं उद्यमिता प्रश्नोतरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें संदर्भ व्यक्ति ममता पंवार, वहीदा खातुन एवं शबीना का योगदान रहा।
सहायक कार्यक्रम अधिकारी उमाशंकर आचार्य ने बताया कि प्रथम सत्र में इस साइक्लोथन में संदर्भ व्यक्यिों के साथ-साथ बच्चों ने भी बढ़चढ कर हिस्सा लिया। जिसमें अश्लेष सुथार, हिमांशु सुथार, केशव चूरा, लोकेश सुथार, वंशिका आचार्य, यशवर्द्धन आचार्य, अंजली आचार्य और इशान सहित स्थानीय बच्चों एवं युवाओं ने साईकिलें चलाकर जी20 जनभागीदारी पखवाड़ा और साइकिल दिवस का संदेश दिया।
इस कार्यक्रम में तलत रियाज और लेखाकर लक्ष्मीनारायण चूरा ने आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया।

Author