
बीकानेर,विद्यालय में आज कक्षा 9 की छात्राओं को साइकिल वितरण संबंधी कार्यक्रम आयोजित किया गया मुख्य अतिथि कन्हैया लाल कल्ला ,वरिष्ठ उपाध्यक्ष, शहर जिला कांग्रेस, बीकानेर द्वारा छात्राओं को साइकिलें वितरित की गई ।इस अवसर पर उन्होंने छात्राओं को संबोधित करते हुए उनका उत्साहवर्धन किया और कहा कि आप सभी विद्यार्थी मन लगाकर अनवरत अध्ययन जारी रखें राज्य सरकार शिक्षा हेतु आवश्यक सभी संसाधन उपलब्ध करवाने हेतु लगातार प्रयासरत है उन्होंने शाला परिवार को भी इन योजनाओं का लाभ संबंधित को तुरंत दिलवाने हेतु प्रशंसा की और गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा उपलब्ध करवाने हेतु शाला स्टाफ को बधाई दी ।शाला प्रधानाचार्या श्रीमती योगिता व्यास ने अतिथि महोदय को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए बताया कि गत सत्र एवं वर्तमान सत्र में कक्षा 9 में अध्ययनरत छात्राओं को यह साइकिल वितरित की जा रही है कार्यक्रम का संचालन व्याख्याता श्री अनिल व्यास द्वारा किया गया।