Trending Now




बीकानेर,राजकीय बालिका उमावि देशनोक में शुक्रवार को साइकिल वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया।शाला प्रधानाचार्या श्री मती उर्मिला चारण ने बताया कि 285 साइकिलों का वितरण किया गया।कोविड के कारण गत वर्ष साइकिल वितरण का कार्यक्रम नही हो पाया था,जिसके कारण इसबार दो सत्रों की साइकिलों का छात्राओं को वितरित की गई।गत सत्र की 153 व इस सत्र 132 साइकिलों का वितरण किया गया।

इससे से पूर्व शाला में एसडीएमसी बैठक आयोजित की गई।बैठक में शाला विकास के चार महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर चर्चा कर सर्वसम्मति से पारित किए गए।साइकिल ढुलाई किराया भुगतान,बिजली बिल भुगतान,शाला में इंटरनेट कनेक्शन व कंप्यूटर मरम्मत के प्रमुख प्रस्ताव पारित किए गए।
साइकिल वितरण कार्यक्रम को शाला प्रधानाचार्य श्री मती उर्मिला चारण, देशनोक पालिकाध्यक्ष ओमप्रकाश मूंधड़ा व वरिष्ठ पार्षद सितादान चारण ने संबोधित किया।इस अवसर पर एनसीपी पार्षद चण्डी दान,सहस्त्रकीरण दान,मनोजसिंह, नेताप्रतिपक्ष प्रतिनिधि गिरीश हिंदुस्तानी सहित शाला स्टाफ मौजूद रहा।

Author