Trending Now












बीकानेर,सायबर ठगों ने आम आदमी से लेकर वीआईपी तक सबकी नाक में दम कर रखा है। बुधवार शाम गंगाशहर निवासी के बैंक खाते से भी सायबर ठगों ने दो लाख रूपए उड़ाए लिए। गंगाशहर नई लाइन निवासी संपतलाल सांड बैंगलोर गए हुए हैं। बुधवार दोपहर उनके पास एक अज्ञात मोबाइल नंबर से कॉल आया था। कॉलर ने स्वयं को इंश्योरेंस कंपनी का कर्मचारी बताया। कहा कि आपकी बैंक इंश्योरेंस के 4300 रूपए बकाया है। जमा करवाना या ना करवाना आपकी मर्जी है, लेकिन जमा ना करवाने पर दिक्कत हो सकती है। बाद में मैसेज पर लिंक भेजा। संपतलाल ने गलती से लिंक पर क्लिक कर दिया। थोड़ी देर बाद उन्हें एक पार्टी को एक लाख रुपए का पेमेंट करना था। वो पेमेंट करने के पंद्रह मिनट बाद फिर एक लाख डेबिट हो गए। उन्होंने बैंक को कॉल करके सूचित किया तब तक एक लाख फिर से डेबिट हो गए। इस तरह दो लाख रूपए ठगों ने साफ कर दिए। ये पैसे किसी ब्लूस्टॉन ज्वेलरी नाम के अकाउंट में गए हैं। ठग अभी तक पैसे निकालने का प्रयास कर रहे हैं, हालांकि अकाउंट फ्रीज करवाने की वजह से अब सुरक्षित है।

मामले की शिकायत बीकानेर पुलिस सायबर क्राइम रेस्पॉन्स सैल को दी गई है। सैल ने कार्रवाई शुरू कर दी है। बता दें कि पूर्व में सैल ने एक व्यापारी से ठगे गए 36 लाख रूपए भी रिफंड करवाए थे। ऐसे में इस मामले में भी सफलता मिलने की उम्मीद जताई जा रही है। सफलता की उम्मीद इसलिए भी अधिक है क्योंकि सांड ने ठगी होने के दो घंटे बाद ही सैल में शिकायत दर्ज करवा दी।

Author