बीकानेर,आईसीएआई बीकानेर ब्रांच आगामी सीए दिवस के उपलक्ष में अनेकों अनेक कार्यक्रम आयोजित कर रही है इन्हीं की संखला में आज शिव वैली स्थित आईसीएआई भवन में 94.3 माय एफएम के आर जे मयूर व साइबर क्राइम रिस्पांस सेल के इंचार्ज एस आई देवेंद्र सोनी ने सदस्यों व विद्यार्थियों से इंटरेक्शन किया।
अपने संबोधन में आरजे मयूर ने कहा कि सीए की जिंदगी पैसे से शुरू होकर पैसे पर ही खत्म होती है, जबकि अन्य प्रोफेशंस में सभी साधन होते हुए भी पैसे की कमी पर ही खत्म होती है। विशिष्ट अतिथि एसआई देवेंद्र सोनी ने साइबर क्राइम से जुड़े विविध प्रकार के मामलों को सीए सदस्यों व छात्रों से साझा किए और बताया कि वह किस प्रकार बेसिक सावधानियां बरतकर साइबर फ्रॉड से बच सकते हैं।
आज के कार्यक्रम में ब्रांच अध्यक्ष सीए राहुल पच्चीसिया, उपाध्यक्ष सीए जसवंत सिंह बैद, कोषाध्यक्ष सीए अभय शर्मा कार्यकारिणी सीए अंकुश चोपड़ा के अलावा सीए वीरेंद्र सुराणा व सीए वसीम राजा उपस्थित थे। कार्यक्रम के अंत में अतिथियों को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया।