बीकानेर,गजनेर पैलेस में आज साइबर क्राइम जागरूकता अभियान हुआ जिसमें होटल के मुख्य प्रबंधक से लेकर अन्य स्टाफ भी शामिल थे मानाराम गर्ग ने साइबर अपराध के विभिन्न प्रकार, एवं साइबर अपराध से बचाव के उपायों के बारे में अवगत करवाया गया तथा बताया कि प्रायः साइबर अपराध के मूल कारण लालच, वासना और अज्ञानता है। गोविंद व्यास ने बताया कि ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के बारे में बताया और उन्होंने इसका साइबर अपराध में किस प्रकार प्रयोग हो सकता है, इसकी जानकारी दी साथ ही पुलिस द्वारा दिन-प्रतिदिन किये जाने वाले साइबर अपराध के अनुसंधान से उत्पन्न अनुभव भी उदाहरण के माध्यम से साझा किये तथा कानूनी प्रावधानों से अवगत करवाया ऑन लाईन मित्रता और सॉशल मीडिया पर अपनी जानकारी कम से कम साझा करने पर उन्होने जोर दिया । शिवकुमार शर्मा, प्रोग्रामर द्वारा पीपीटी तथा अपने पेशेवर अनुभव के माध्यम से छात्राओं को साइबर अपराध, सावधानियां तथा राहत तंत्र से अवगत कराया एवं साइबर अपराध होनें की दशा में रखी जाने वाली सावधानियों तथा बचाव के उपाय भी बताए वर्कशॉप के अंत में नारायण सिंह राठौड़ मुख्य प्रबंधक गजनेर पैलेस ने जिला पुलिस कार्यालय एवं साइबर पुलिस स्टेशन का धन्यवाद ज्ञापित किया मोहम्मद शाकिर जो की एग्जीक्यूटिव मानव संसाधन विभाग के इंचार्ज है एवं रूप सिंह मुख्य व्यवस्थापक सूचना एवं तकनीकी विभाग ने इस वर्कशाप के लिए कहा कि ऐसी वर्कशॉप संस्था के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के लिए बहुत आवश्यक हैl साइबर ठगी होने पर हेल्पलाइन नं :-7877045498
पुलिस टीम :-
1. मानाराम गर्ग,आरपीएस
2. गोविंद व्यास पुलिस निरीक्षक
3. शिव कुमार शर्मा ,प्रोग्रामर
4. सुभाष, कानि० 1167
साइबर ठगी होने पर हेल्पलाइन नं :- 7877045498
100, 0151-2206992, 7877045498