Trending Now




जयपुर,साइबर अपराधों की रोकथाम एवं साइबर अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने के लिये राज्य सरकार ने शुक्रवार को 32 जिलों में साईबर थाने खोले जाने की स्वीकृति जारी की है। जयपुर में पहले से ही साईबर थाना संचालित किया जा रहा है।

महानिदेशक पुलिस उमेश मिश्रा ने विश्वास व्यक्त किया कि प्रदेश के सभी जिलों में साईबर थाने खोले जाने से साईबर अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी ढंग से कार्यवाही की जा सकेगी। उन्होंने कार्यभार ग्रहण करने के तत्काल बाद ही अपराधियों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की मंशा जाहिर की थी।

मिश्रा ने बताया कि साईबर थानों में प्रतिनियुक्त अधिकारी एवं पुलिस कर्मी संबंधित जिले के पुलिस अधीक्षक एवं जयपुर व जोधपुर के साईबर थानों के अधिकारी एवं पुलिस कर्मी संबंधित कमिश्नरेट के डीसीपी अपराध के प्रत्यक्ष पर्यवेक्षण में कार्य करेंगे। साईबर पुलिस थानों के थानाधिकारी उपपुलिस अधीक्षक स्तर के अधिकारी होंगे।

Author