Trending Now




बीकानेर,रविवार सुबह 7.30 बजे जब ज्यादातर लोग भरी सर्दी मे बिस्तर में दुबके थे . ऐसे में कुछ जनूनी लोग तैस्सीतोरी समाधि स्थल पर एकत्र होते है . पहले अपने एक सदस्य का जन्मदिन केक काटते है और लग जाते है समाधि स्थल की सफाई में. 3 सप्ताह पहले जहा समाधी स्थल पर पहुंचने का रास्ता तक नहीं था और साहित्यकार समारोह सड़क पर मानाने को मजबूर हुए ,आज वही स्थल एक दम साफ़ सुथरा एवं चका चक चमक रहा है . 3सप्ताह की मेहनत से ये संभव हुआ है .
Ca सुधीश शर्मा के अनुसार राजस्थानी शोध्कर्ता की समाधि स्थल का हाल जान कर बड़ी शर्म महसूस हुई . टीम ऑवर फॉर नेशन ने साहित्यकारो के साथ मिलकर स्थल की सफाई का निश्चय किया . पहले सप्ताह केवल समाधि स्थल एवं वहां जाने तक रास्ता साफ़ किया . तैस्सीतोरी जयंती के बाद भी रुके नहीं पुरे परिसर का काया पलट करके ही दम लिया .
आज टीम की महिला सदस्य वंदना शर्मा का जन्मदिन भी वही पर मनाया .
आज के सफाई अभियान में ca सुधीश शर्मा ,ca वसीम , डॉ फ़ारुक़ , डॉ अतुल गोस्वामी, डॉ बृजेन्द्र त्रिपाठी , मानक व्यास, बीएसएनएल के AGM श्री इन्दर सिंह , गुडा पावर प्लांट के वरुण झा , रेलवेज से राजू ड्रेसर , FULLERTON से शक्ति सिंह , राकेश गुज्जर , अरुण चम् , गजेंद्र सरीन वंदना शर्मा , समीक्षा बागरी , कपिला शर्मा , HDFC LIFE से नवीन शर्मा ,मो हसन
शामिल थे .

Author