Trending Now




बीकानेर,बीकानेर विधानसभा चुनाव के लिए शनिवार को मतदान हुआ. राज्य में पिछले तीन विधानसभा चुनावों के रुझान पर नजर डालें तो साफ है कि कम वोटिंग से कांग्रेस को फायदा होता है.

वोटिंग प्रतिशत बढ़ने का सीधा फायदा बीजेपी को होगा. ये बात आंकड़ों से भी साबित होती है. 2013 में 76.15% वोटिंग हुई थी और बीजेपी ने 4 सीटें जीती थीं. 2018 में वोटिंग प्रतिशत गिरकर 75.57% हो गया. इसका असर यह हुआ कि दोनों पार्टियों ने तीन-तीन सीटें जीत लीं. सट्टा बाजार से लेकर चुनाव विश्लेषक आमतौर पर इसी पैटर्न पर पूर्व नतीजे जारी करते हैं कि जहां ज्यादा वोटिंग होती है, वहां बीजेपी फायदे में रहती है. जब सभी विधानसभाओं में मतदाताओं से बात की तो संकेत मिले कि इस बार बीकानेर में यह परंपरा बदलने की पूरी संभावना है। इस दौरान मौजूदा सरकार के लिए सत्ता विरोधी लहर देखने को मिली. इस बार भाजपा जिले में चार से पांच सीटें जीत सकती है। 2018 विधानसभा चुनाव में जिले में 75.57 फीसदी मतदान हुआ था, जबकि इस बार 74.71 फीसदी मतदान हुआ. यानी पिछली बार से 0.86 फीसदी कम.

विधानसभा चुनाव के लिए शनिवार को मतदान संपन्न होने के बाद रविवार को सभी प्रत्याशी रिलैक्स मोड में आ गये. कुछ घर पर ही रहे. कुछ कार्यकर्ताओं के साथ कुछ ने मंदिरों में भी दर्शन किये. उनके समर्थक हार-जीत का आकलन करने में जुटे रहे. बूथवार नतीजों की सूचियां सोशल मीडिया पर वायरल होती रहीं। बीकानेर विधानसभा आम चुनाव 2023 के तहत जिले में कुल 74.71 प्रतिशत मतदान हुआ। जिले में कुल 13 लाख 34 हजार 371 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इनमें से 7 लाख 19 हजार 337 पुरुष मतदाता और 6 लाख 15 हजार 23 महिला मतदाता और 11 अन्य मतदाताओं ने वोट डाले. जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि खाजूवाला विधानसभा क्षेत्र में 1 लाख 76 हजार 83 मत पड़े, जिनमें से 95 हजार 143 पुरूष एवं 80 हजार 936 महिला मतदाता एवं 4 अन्य ने मतदान किया। यहां मतदान प्रतिशत 74.41 रहा. बीकानेर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र में कुल 1 लाख 78 हजार 999 लोगों ने वोट डाले, जिनमें 94 हजार 762 पुरुष मतदाता, 84 हजार 232 महिला मतदाता और 5 अन्य मतदाता शामिल हैं. इस विधानसभा क्षेत्र में 75.33 प्रतिशत मतदान हुआ.

इसी प्रकार बीकानेर पूर्व विधानसभा क्षेत्र में कुल 1 लाख 66 हजार 402 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया, जिनमें से 87 हजार 47 पुरूष, 79 हजार 354 महिला एवं एक अन्य मतदाता थे। जिले में सबसे कम मतदान प्रतिशत बीकानेर पूर्व विधानसभा क्षेत्र में रहा जहां 67.28 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट डाले. कोलायत विधानसभा क्षेत्र में कुल 2 लाख 191 मतदाताओं ने वोट डाले, जिनमें से 1 लाख 10 हजार 13 पुरुष और 90 हजार 178 महिला मतदाता थे. जिले में सर्वाधिक 78.24 प्रतिशत मतदान कोलायत विधानसभा क्षेत्र में हुआ। लूणकरनसर विधानसभा क्षेत्र में 2 लाख 21 वोट पड़े, जिनमें से 1 लाख 9 हजार 153 पुरुष और 90 हजार 868 महिला मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. लूणकरणसर में यह 76.75 प्रतिशत रहा. श्रीडूंगरगढ़ विधानसभा क्षेत्र में कुल 2 लाख 684 मतदाता वोट डालने पहुंचे, जिनमें 1 लाख 8 हजार 315 पुरुष, 92 हजार 368 महिला और एक अन्य मतदाता शामिल है. इस विधानसभा का मतदान प्रतिशत 75.47 रहा. नोखा विधानसभा क्षेत्र में 2 लाख 11 हजार 991 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया, जिनमें से 1 लाख 14 हजार 904 पुरुष और 97 हजार 87 महिलाओं ने वोट डाले. यहां 75.16 फीसदी वोटिंग हुई.

Author