Trending Now












बीकानेर,पंचशती सर्किल स्थित एमजेपी युगांतर इंटरनेशनल स्कूल का वार्षिक उत्सव धूमधाम के साथ मनाया गया। कार्यक्रम मे दीप प्रज्वलन मुख्य अतिथि डॉ गिरीश पाल सिंह प्राचार्य राजकीय डूंगर महाविद्यालय बीकानेर, युगांतर की निदेशक ऋचा स्वामी, प्रधानाचार्य ज्योति खत्री के कर कमलों द्वारा किया गया। कार्यक्रम में विद्यालय में अध्ययनरत लगभग सभी विद्यार्थियों ने मनमोहक प्रस्तुतियां प्रस्तुत कर दर्शकों का मन मोह लिया। विद्यालय के मेधावी विद्यार्थियों को शिक्षा एवं खेलों के क्षेत्र में श्रेष्ठ स्थान प्रदान करने पर सम्मानित भी किया गया। स्वामी दयानंद सरस्वती की जयंती पर प्रस्तुत नाटक दर्शकों की भावनाओं को झकझोरने वाला रहा। नन्हे बालक बालिकाओं की प्रस्तुतियों एवं लोक नृत्य के साथ हास्य नाटिका ने भी दर्शकों की तालियां बटोरी। खचाखच भरे रविंद्र रंगमंच में दर्शक संपूर्ण कार्यक्रम का आनंद मंत्रमुग्ध होकर उठाते रहे। कार्यक्रम की सराहना करते हुए मुख्य अतिथि डॉ जी पी सिंह ने अपने उद्बोधन में विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की तथा उनके प्रयासों और विद्यालय की अध्यापिकाओं के प्रयासों को सराहा तथा सांस्कृतिक मूल्यों पर आधारित कार्यक्रम की प्रस्तुति के लिए धन्यवाद दिया। कार्य क्रम में विशेष अतिथि के रूप में बीछवाल थाना प्रभारी श्री महेंद्र दत्त शर्मा ने पत्नी सहित भाग लिया साथ ही चाइल्ड स्पेशलिस्ट डॉ एल सी वैद्य, युगांतर एमजेपी की अध्यक्ष श्रीमती निधि स्वामी, आरएसवी ग्रुप ऑफ स्कूल्स के संस्थापक श्री राम नारायण स्वामी एवं सीईओ श्री आदित्य स्वामी, सेंट एन एन स्कूल की प्रधानाचार्य श्रीमती सीमा गुप्ता ने भी कार्यक्रम का आनंद उठाया। अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए श्रीमती निधि स्वामी ने विद्यालय की ओर से अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट किए। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती ऋतु शर्मा ने किया।

Author