
बीकानेर,राजस्थान स्थापना दिवस की पूर्व संध्या 29 मार्च शनिवार सायं 6:30 बजे से जयनारायण व्यास नगर स्थित सेक्टर 4 वृंदावन पार्कमें सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया जा रहा है। इस अवसर पर प्रमुख रूप से राजस्थानी संस्कृति की छटा, तीज त्यौहार, रंग बिरंगी संस्कृति को समेटे हुए एक के बाद राजस्थानी संगीत और गीतों के संगम के साथ राजस्थानी नृत्य पर आधारित प्रस्तुतियां स्थानीय महिलाओं द्वारा ही प्रस्तुत की जाएंगी। प्रमुख रूप से रुनझुन पायल बाजे, प्रयाग महाकुंभ पर आधारित नृत्य, गणगौर गीत विवाह उत्सव, चरकुला, मारो जलालो बिलालो, राजस्थानी त्यौहार गीत, बरस बरस मारा इंदर राजा जैसे प्रमुख राजस्थानी गीतों पर नृत्य प्रस्तुत किये जाएंगे। कार्यक्रम समापन पर आतिशबाजी की जाएगी राजस्थान दिवस कार्यक्रम के आयोजन सच्ची पूर्व पार्षद संजय गुप्ता ने बताया गत वर्ष से बेहतर तैयारी की गई है प्रत्येक वर्ष राजस्थान दिवस की पूर्व संध्या पर होने वाले इस राजस्थानी उत्सव को लेकर उत्साह है। सेक्टर 4 जन चेतना कल्याण समिति के उपाध्यक्ष अखिलेश प्रताप सिंह ने बताया कि लगभग ढाई घंटे चलने वाले पावर पैक्ड कार्यक्रम में मोहल्ले के बच्चे, मातृ शक्ति ही पूरी तैयारी के साथ प्रस्तुतियां देंगी। उन्होंने बताया कि राजस्थान दिवस आयोजन में बीकानेर नगर निगम ने सहभागिता कर आयोजन करने में सहयोग दिया है।कार्यक्रम की मुख्य अतिथि विधायक सिद्धि कुमारी, नगर निगम आयुक्त मनीष मयंक , बीडीए आयुक्त अपर्णा गुप्ता, उपायुक्त यशपाल आहूजा समेत अन्य प्रशासनिक अधिकारी होंगे।