Trending Now




बीकानेर, जिला प्रशासन, उद्यम प्रोत्साहन संस्थान, जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र तथा केन्द्रीय ऊन विकास बोर्ड जोधपुर की ओर से ग्रामीण हाट में चल रहे दस दिवसीय वूलन एक्सपो में बुधवार को वीणा जोशी द्वारा कत्थक नृत्य की प्रस्तुति दी गई।
वूलन एक्सपो के सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रभारी व उद्योग प्रसार अधिकारी पूजा शर्मा ने बताया कि 10 फरवरी को नृत्य व गायन तथा 11 फरवरी को 10 वर्ष से कम उम्र के बच्चों द्वारा वूलन फैशन शो का आयोजन किया जाएगा। जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र की महाप्रबंधक मंजू नैन गोदारा ने बताया कि ऊनी उद्योगों के प्रोत्साहन हेतु आयोजित मेले में 50 वूलन स्टॉल्स लगाई गई हैं। इनमें प्रदेश के बाहर से आए स्टॉलधारकों द्वारा ऊनी उत्पादों की बिक्री की जा रही है। कश्मीरी शॉल तथा पसमीना ग्राहकों द्वारा सबसे अधिक पंसद किया जा रहा है।
इस अवसर पर मेला प्रभारी व सहायक निदेशक अतुल शर्मा, अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी शेर सिंह तंवर, वरिष्ठ सहायक रचना कुमारी व मनीष सुथार आदि मौजूद रहे।

Author