Trending Now












बीकानेर। महात्मा ज्योतिबा फुले एवं बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती के उपलक्ष में डॉ आंबेडकर अनुसूचित जाति अधिकारी कर्मचारी एसोसिएशन (अजाक) बीकानेर एवं ऑल इंडिया एससी एसटी रेलवे एम्पलाइज एसोसिएशन बीकानेर के संयुक्त तत्वाधान में सांस्कृतिक संध्या एवं विचार गोष्ठी समारोह का आयोजन शनिवार 9 अप्रैल को शाम 4:00 बजे डीआरएम ऑफिस के सामने रेलवे प्रेक्षागृह में रखा गया है। अजाक के प्रदेश सचिव राजकुमार पन्नू ने बताया कि समारोह में बीकानेर संभागीय आयुक्त नीरज के पवन मुख्य अतिथि होंगे। समारोह की अध्यक्षता बीकानेर मंडल रेल प्रबंधक राजीव श्रीवास्तव करेंगे। अजाक के जिलाध्यक्ष डॉ कालूराम मेघवाल ने बताया कि समारोह में पुलिस महानिरीक्षक बीकानेर ओम प्रकाश, उपनिवेशन विभाग बीकानेर के आयुक्त राम रतन सौंकरिया, अपर मंडल रेल प्रबंधक सतीश सिंह चौहान, अजमेर मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ. वीर बहादुर सिंह, उ.प.रे. मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ रमेश मांझी, एलआईसी वरिष्ठ मंडल प्रबंधक बीआर पंवार, अपर मंडल रेल प्रबंधक परिचालन बीकानेर एनके शर्मा, प्रोफेसर डॉक्टर एनएल महावर, बीकानेर अतिरिक्त संभागीय आयुक्त एएच गौरी तथा अल्पसंख्यक अधिकारी कर्मचारी महासंघ बीकानेर के जिलाध्यक्ष अब्दुल वाहिद विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल होंगे।
समारोह की तैयारियों को लेकर अजाक एवं ऑल इंडिया एससी एसटी रेलवे एंप्लाइज एसोसिएशन के पदाधिकारियों की बैठक जयपुर रोड पर आयोजित की गई। बैठक में समारोह को सफल बनाने के लिए पदाधिकारियों को अलग अलग जिमेदारिया सौंपी गई।

Author