Trending Now












बीकानेर, बीकानेर-दिल्ली सराय रोहिल्ला ट्रेन संख्या 22471 के जनरल कोच में एक यात्री सुरेंद्र जनागल और उसकी मां ने बीकानेर से रतनगढ़ तक का टिकट लिया और रतनगढ़ उतर गए। बाद में उन्हें पता चला कि उनका मोबाईल फोन और पर्स जिसमें रुपए थे गाड़ी में ही रह गए और ट्रेन आगे गंतव्य के लिए रवाना हो गयी। सुरेंद्र ने तत्काल ही बीकानेर में अपने जानकार युवा समाजसेवी प्रवेश कुमार जोशी से संपर्क किया। प्रवेश कुमार ने हाथों-हाथ बीकानेर रेलवे स्टेशन प्लेटफॉर्म पहुंचकर सीटीआई रोस्टर सुनील शादी, नूतन पटपटिया से मुलाकात करके सारी जानकारी दी। सुनील शादी ने अपने चैकिंग स्टाफ सादुलपुर ओर ट्रेन स्टाफ को फोन किया कि इस डिब्बे में महिला यात्री का फोन और रुपये रह गए हैं आप वहां जाकर देखें और बताएं। सीटीआई देवेश मीणा और एसीसीए विनोद कुमार ने देखा तो महिला का मोबाईल फोन के अलावा पर्स में रखे 1542 रुपए मिल गए। मीणा ने सुनील शादी की मौजूदगी में बीकानेर पहुंचकर यात्री सुरेंद्र जनागल को रुपए व मोबाईल लौटाया।

Author