Trending Now




बीकानेर। कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर में हाटस्पॉट बने गंगाशहर के लोगों को इलाज के लिये इधर उधर भटकना पड़ रहा है। उपनगर के होस्पीटल में पर्याप्त डॉक्टरों और नर्सिग स्टाफ के अभाव में चिकित्सीय व्यवस्थाए पटरी से उतरी हुई है। सोमवार को गंगाशहर के होस्पीटल में रोगियों की अपार भीड़ उमड़ी हुई थी,ऐसे में डॉक्टर चैबंर के बाहर लंबी कतारें लग गई है। उपचार और परामर्श के लिये रोगियों को घंटों तक इंतजार करना पड़ा। मौके पर मौजूद रोगियों ने बताया कि यहां पर्याप्त डॉक्टर नहीं होने से रोगियों को इलाज के लिये प्राईवेट होस्पीटलों की ओर रूख करना पड़ता है। वहीं सामाजिक संस्था भागीरथ नंदनी अध्यक्ष मिलन गहलोत ने बताया राज्य सरकार ने रोगियों को राहत देने के लिये नि:शुल्क जांच व दवा की योजना चला रखी है लेकिन जब गंगाशहर के होस्पीटल में पर्याप्त डॉक्टर और नर्सिग स्टाफ ही मुहैया नहीं है तो रोगी नि:शुल्क योजनाओं का लाभ कैसे लें। उन्होने कहा कि कोरोना काल में हालात ज्यादा पीडादायी बने हुए है। अगर प्रशासन ने शीघ्रता से ध्यान नहीं दिया तो आंदोलन किया जायेगा।

Author