
बीकानेर,आज सकल दिगम्बर जैन समाज की तीनों शाखावो की उपस्थिति में व समाज की संपूण उपस्थिति में संकट निवारक पाठ भक्तामरजी का आयोजन सम्पन हुआ जिसमें समाज के गणमान्य 48 सदस्यों दुवारा प्रभु समक्ष दीप प्रज्वलित कर अर्पण किये गए महिला मंडल की अद्यक्ष श्री मति सुषमाजी दुवारा पुण्यार्जक परिवार का तिलक लगाकर मुकुट से स्वागत किया गया मंच के अध्यक्ष श्री महावीर जैन ने 48 महानुभावो दुवारा दिप समर्पित पर लक्ष्य पूरा होने पर उपस्थित समाज व मंच के मंत्री सनन्त जैन व सयोजक परवीन जैन तथा महिलामण्डल व प्रबन्ध कमेटी के पदाधिकारी को बधाई दी