Trending Now












बीकानेर,महिलाओं पर अत्याचार के मामलों में पुलिस का एक बड़ा कारनामा सामने आया है.दुष्कर्म के एक मामले में आरोपी की गिरफ्तारी के लिए महिला तीन माह तक पुलिस के चक्कर काटती रही। अंत में वह अपने परिवार के साथ न्याय के लिए पैदल ही जयपुर के लिए रवाना हो गईं। मामला जब मुख्यालय पहुंचा तो पुलिस ने शांति भंग करने के आरोप में आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

दरअसल मामला लुनकरणसर थाने का है. किस्तूरिया गांव की एक विधवा महिला के साथ उसके भतीजे ने दुष्कर्म किया. 27 अगस्त को पीड़िता ने अपने भतीजे के खिलाफ थाने में मामला दर्ज कराया था. मामला दर्ज होने के बाद आरोपी पक्ष ने पीड़िता को धमकाना शुरू कर दिया। महिला ने थाने में शिकायत की, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। परेशान होकर 27 सितंबर को वह अपने परिवार के साथ कलेक्ट्रेट पर धरने पर बैठ गई और भूख हड़ताल शुरू कर दी. दस दिन बाद आरोपी को गिरफ्तार करने का आश्वासन मिलने के बाद उसने अनशन तोड़ा।तब भी आरोपित नहीं पकड़ा गया तो महिला ने एसपी व आईजी से गुहार लगाई। यहां न्याय की कमी देख उन्होंने सामाजिक कार्यकर्ता शारदा राव के नेतृत्व में अपने परिवार के साथ जयपुर की यात्रा की। महिला 11 नवंबर को घर से निकली थी। मंगलवार को सीकर पहुंचने पर उन्हें आरोपी पोकर्रम की गिरफ्तारी की सूचना मिली। शारदा राव ने बताया कि पुलिस ने शांति भंग करने के आरोप में आरोपी को पकड़कर भोजन की आपूर्ति की है. राव का कहना है कि आरोपी प्रभावशाली होने के कारण पुलिस दबाव में है।

Author