बीकानेर,महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित अन्तर महविधालय खेलकूद प्रतियोगिता, खालसा कॉलेज,गंगानगर में आयोजित की गई ,जिसमे बीकानेर राजकीय डुंगर महाविधालय ने उत्कर्ष प्रदर्शन करते हुए बीकानेर संभाग में जीत हासिल की, राजकीय डूंगर महाविधालय के परिसर में प्राचार्य डॉ राजेन्द्र पुरोहित ने टीम कप्तान अब्दुल मजीद और खिलाड़ियो का सम्मान किया गया और आशीर्वचन कहे । उन्होंने कहा कि जल्द ही अच्छा खेल परिसर बनाने के लिए प्रयासरत हैं जिसे बेहतर सुविधा मिल सके । खेल प्रभारी प्रो एम डी शर्मा ने इस अवसर पर प्रसन्नता व्यक्त की ,
इसी क्रम में खेल संयोजक प्रो रोहिताशव चौधरी और डॉ संदीप यादव ने कहा कि इस बार राजकीय डुंगर महाविधालय ने सभी खेल प्रतियोगीता में शानदार प्रदर्शन के साथ पदको और ट्राफी के साथ खिलाड़ियो का सूयश हुआ है, यह गौरव की बात है । क्रिकेट टीम का चयन डॉ करणी सिंह स्टेडियम के खेल अधिकारी श्रवण भांभू और खेल कोच सैफ अली खान के साथ डॉ एजाज कादरी, डॉ मधुसूदन शर्मा, डॉ सीताराम चाहलिया, डॉ घनश्याम बिट्ठू ने किया, खेल प्रशिक्षक
कृष्ण चन्द पुरोहित ने बताया कि खालसा कॉलेज में सेमीफाइनल और फाइनल गंगानगर में खेला गया और नॉक आधार के मैच नोखा में खेला गया । खालसा कॉलेज, गंगानगर और बीकानेर के बीच फाइनल खेला गया , जिसमें गंगानगर ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फ़ैसला किया,जिसमें 12 ओवर के मैच में 7 विकेट पर 68 रन बनाए,जवाब में बीकानेर राजकिय डुंगर महाविधालय ने 9 ओवर में टारगेट पुरा किया। मेन ऑफ द मैच अहमद रज्जा को दिया गया जिसने 40 रन बनाए । मेन ऑफ़ द सीरीज का खिताब अहमद रज्जा को दिया गया । बेस्ट बॉलर का खिताब सुरेन्द्र सिंह को दिया गया । क्रिकेट टीम के खिलाड़ी अब्दुल मजीद, अहमद रज्जा, राजवीर कुमार,सुरेन्द्र सिंह,लोकेश खेर्खोदीया,आनन्द पालीवाल, आशुतोष व्यास, सुरेश पुरोहित, आयुष पुरोहित, मोहित इंदोरीया, तन्मय स्वामी, चन्दर प्रकाश आदि सभी आचार्य और छात्र संघ के नेता थे ।