Trending Now




बीकानेर, राजकीय डूंगर महाविद्यालय इन दिनों अनेक नवाचारों का केंद्र बना हुआ है। डूंगर महाविद्यालय के राजनीति विज्ञान विभाग के द्वारा राजनीति विज्ञान परिषद का सृजन किया गया है जिसकी प्रथम कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण कार्यक्रम समारोह पूर्वक आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि सहायक निदेशक डॉ राकेश हर्ष ने कार्यकारिणी को पद और कर्तव्य निष्ठा की शपथ दिलाई। डूंगर महाविद्यालय राजनीति विज्ञान परिषद के अध्यक्ष डॉ नरेंद्र नाथ, सचिव डॉ बबीता जैन, कोषाध्यक्ष डॉ मैना निर्माण, छात्र सचिव खुशबू बानो, सह सचिव प्रणव खंडेलवाल, कोष सचिव चंद्रशेखर तथा डॉ सुनीता गोयल, संदीप कुमार, डॉक्टर नरेंद्र कुमार, कृष्ण कुमार गोदारा, सलोनी गहलोत, मधु, मदन पूनिया, कैलाश, विशाल सारण, अनीशा ने कार्यकारिणी सदस्य के रूप में शपथ ग्रहण की। आयोजन सचिव डॉ सुनीता गोयल ने अतिथियों का स्वागत किया और विभाग प्रभारी डॉक्टर नरेंद्र नाथ ने परिषद के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि एवं राजनीति विज्ञान परिषद के मानद सदस्य डॉ प्रभा भार्गव पूर्व विभागाध्यक्ष, डॉ बेला भनोत पूर्व प्राचार्य डूंगर महाविद्यालय, डॉ सरोजिनी शर्मा पूर्व प्राचार्य महारानी सुदर्शन महाविद्यालय ने अपने संबोधन में परिषद के उज्जवल भविष्य शुभकामनाएं दी। अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में उप प्राचार्य डॉक्टर इंदरसिंह राजपुरोहित ने कहा कि परिषद विद्यार्थियों के उन्नयन के लिए महती भूमिका अदा करेगी। खुशबू बानो ने धन्यवाद ज्ञापन किया। कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर बबीता जैन ने किया। ‘

इसी क्रम में रूस यूक्रेन युद्ध और समसामयिक विश्व राजनीति पर इसका प्रभाव’ विषय पर तकनीकी सत्र आयोजित किया गया जिसमें 10 विद्यार्थियों ने शोध पत्रों का वाचन किया। इस विषय पर समस्त संकाय सदस्यों ने भी अपने विचार साझा किए।
महाविद्यालय में विश्व योग दिवस के अवसर पर आयोजित किए जाने वाले त्रैमासिक कार्यक्रमों की श्रृंखला का विधिवत शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर हार्टफूलनेस संस्था के श्री ओम प्रकाश जी गोंबर ने मानसिक एकाग्रता को बढ़ाने वाले तीन दिवसीय ध्यान और योग शिविर शुभारंभ किया। त्रैमासिक कार्यक्रमों की श्रृंखला का उद्घाटन करते हुए प्राचार्य इंदर सिंह राजपुरोहित मानसिक, शारीरिक और भावात्मक स्वास्थ्य की प्राप्ति के लिए योग और ध्यान के महत्व पर प्रकाश डाला। जैनोलॉजी विभाग प्रभारी डॉ बबीता जैन ने अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापन किया।

Author