Trending Now

 

 

 

 

बीकानेर,मदर्स एल एस कर्मा फाउंडेशन के तत्वाधान में चलाये जा रहे सीपीआर (CPR) के संबंध में विद्यार्थियों में जागरूकता के लिए फ़ाउंडेशन की संरक्षक लक्ष्मी देवी मंडा के दिशा निर्देशानुसार 7 दिवसीय कार्यक्रम के तहत आज चौधरी चरण सिंह कन्या छात्रावास मैं छात्राओं को सीपीआर की ट्रेनिंग दी एवं CPR का महत्व समझाया, छात्राओं को CPR कैसे दिया जाता है इसके बारे में अवगत कराया। फ़ाउंडेशन की अध्यक्ष डॉ. सुमन चौधरी के निर्देशन में एम्स दिल्ली में कार्यरत डॉ. स्पृहा ने सीपीआर पर व्याख्यान दिया CPR का प्रशिक्षण दिया।CPR कैसे दिया जाता है प्रैक्टिकल करके बताया गया और CPR देते समय किन किन सावधानियों का ध्यान रखना है उनके बारे में छात्राओं को बारीकी से बताया गया।फ़ाउंडेशन की अध्यक्ष डॉ. सुमन चौधरी द्वारा फ़ाउंडेशन के उद्देश्य और कार्यों के बारे में बताया तथा छात्राओं को बताया गया कि तैयारी करते समय किन किन बातों का ध्यान रखना चाहिए और कैसे पढ़ाई करनी चाहिए। इस अवसर पर कपड़े से निर्मित थैले का वितरण भी किया गया। सभी छात्राओं को को पर्यावरण संरक्षण के बारे में बताया गया। वहाँ उपस्थित सभी छात्र छात्राओ को शपथ दिलवाई गई कि जब भी बाज़ार जाए अपना हाथ थैला साथ ले के जाए और पर्यावरण को बचाने में अपना अमूल्य योगदान दें इस अवसर पर संस्था के सदस्य चन्द्रकला चौधरी,नीलम बेनीवाल, सुमन लेघा,निरमा चौधरी,जूली चौधरी,निधि सिंह प्रथम छात्र संघ अध्यक्षा ज्योति चौधरी व होस्टल वार्डन मंजू मानआदि उपस्थित रहे।

Author