Trending Now












बीकानेर,मानव धर्म प्रचार सेवा संस्थान एवं हरयालो पब्लिक सीटी सांउन्ङ के तत्वावधान मे बालसंत श्रीछैल विहारी महाराज और संत मनुजी महाराज के सानिध्य मे बालसंत की पर्यावरण संवर्धन संरक्षण संदेश के साथ एक लाख पौधावितरण अभियान के तहत 8 राज्यों मे पर्यावरण संरक्षण संदेश के साथ 63000 हजार पौधवितरण करने के पश्चात वर्तमान मे बीकानेर की स्कूल कॉलेज मंदिर देवालय आफिस कार्यस्थल गोशाला परिसर मे नित्य सेंकङो पौधवितरण अभियान बालसंत श्रीछैल विहारी महाराज और देवकिशन चांडक देवश्री के नेतृत्व मे जारी है…..संस्थान संयोजक मनुजी महाराज ने बताया कि पुगलरोङ गंगा जुबली गोशाला मे प्रतिदिन सेंकङो गोभक्तों द्वारा गोसेवा पुजन आरती गोप्रसादी का पावन पुनीत कार्य भी बङे भक्ती भाव से हो रहा है”..आज गोपुजन मे देवकिशन चांडक ( देवश्री)के नेतृत्व और बालसंत के सानिध्य मे गोपुजन बीकानेर के नगरासर के भामाशाह समाजसेवी श्रीमती संतोष प्रदीप गोदारा (बिश्नोई) द्वारा गौशाला में गौ माता के लिए महाप्रसादी व तुलादान रखा गया…जिसमें सेकड़ो गौ भक्तो के साथ गोदारा परिवार ने गोमाता की आरती करवाकर तुलादान करवाया तत्पश्चात गोमाता को गुङ मिश्रित शरबत लापसी को भोग प्रदीप गोदारा और श्रीमति संतोष गोदारा द्वारा लगाया गया…इसके साथ शुभम राठी पुत्र नवल राठी द्वारा अपने जन्म दिवस पर गोप्रसादी का भोग गोमाता को लगाया गया..

गोप्रसादी सेवा मे राठी परिवार के मंजुदेवी राठी रेशम राठी शुभम पारुल राठी मनोज सीमा राठी सुनीता बिहाणी प्रदीप जाजु आदि गोभक्त यजमान परिवार द्वारा गो तिलक के साथ ढोल नगाङा शंखनाद के साथ गोआरती करके गोमाता को गुङ मिश्रित शरबत लापसी का भोग लगाया …..संत मनुजी महाराज ने बताया.कि आज गो प्रसाद और तुलादान में श्रीमती संतोष प्रदीप गोदारा (बिश्नोई) द्वारा गौशाला में गौमाता के लिए महाप्रसादी व तुलादान रखा गया.. सेकड़ो गौ भक्तो के साथ गोदारा परिवार ने गोमाता की आरती करवाकर गोमाता को गुङ मिश्रित शरबत लापसी को भोग लगाया…. मनुजी महाराज ने बताया… किनित्य प्रतिदिन गौसेवा मे सेवाश्रम समाजसेवी प्रेमलता देवकिशन चांडक पौध वितरण बालसंत ओर देवश्री चांडक द्वारा नित्य गोसेवा के साथ पर्यावरण संवर्धन संरक्षण संदेश के साथ पौधवितरण भी हुआ…संस्थान के मनु महाराज ने बताया… कि पौधवितरण अभियान मे सहयोगी संत पदमाराम दुलाराम कुलरिया’ परिवार के भामाशाह कानाराम शंकर धर्म कुलरिया’ओर भंवर नरसी पुनम कुलरिया’ओर भामाशाह नवरत्न कुलदीप धामु,भामाशाह रामलाल श्रवण कुमार आसदेव कुंदनराम लक्ष्मणराम नवरत्न आसदेव उधोगपति नीरज दुर्गेश्वर भामाशाह और राधेश्याम धामु बाणेर उधोग पति रावतमल खेतान भामाशाह मामराज राम मांङण उपनी. हरिराम आदि सहयोग कर रहे है…

Author