Trending Now












बीकानेर गौवंश में तेजी से फैल रहा लंपी स्किन डिजीज से सैकड़ों गौवंश शिकार हो गए हैं शनिवार को श्री मल्लीनाथ गौ सेवा सीमित खारिया बास गौ सेवा संस्थान टीम असहाय मुक गोधन कि सेवा में लगा हुआ है सीमित के सदस्य सम्पत कुमार विश्नोई ने बताया कि हमारे क्षेत्र में लंम्पी स्क्रीन वायरस नामक महामारी बहुत ही तेज गति से फैली हुई है जिसे प्रतिदिन हमारे क्षेत्र में  सेकडौ गौ माता की मृत्यु होती जा रही है इस महामारी से निजात दिलाने हेतु हमारी टीम के गौ भक्त श्री मल्लीनाथ दोनों सेवा संस्थान टीम के सदस्य रामस्वरूप महीराम हड़मानाराम चंदू राम नरसिंह रमेश पृथ्वीराज शिवलाल बुधराम मांगीलाल देवेंद्र संपत रामेश्वर जीतू सिंह मनोज धनपत राधेश्याम विकास मांगीलाल हीरालाल सुभाष मोहनलाल प्रेम एवं अन्य सदस्य टीम के सदस्यों द्वारा पिछले 10 दिनों से टीकाकरण व देसी इलाज के द्वारा देशी घी हल्दी काली मिर्च गिलोय बाय बिगड़ काला जीरा अजवाइन आदि का लड्डू बनाकर गौमाता को खिलाना पिलाना का किया जा रहा है टीम के सदस्यों द्वारा सुबह से शाम तक कड़ी मेहनत के साथ गौ माता का ईलाज करने में लगे हुए हैं तथा टीम के सदस्य वन्य जीवों की रक्षा के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं

Author