Trending Now












बीकानेर,जयपुर,राजस्थान विश्वविद्यालय,जयपुर की कुलपति प्रोफेसर अल्पना कटेजा ने नवनियुक्त राज्यपाल एवं कुलाधिपति हरिभाऊ किसनराव बागड़े से राजभवन में मुलाकात की एवं पुष्प गुच्छ भेंट राज्यपाल का स्वागत किया। इस अवसर पर प्रो. कटेजा संवाद के दौरान राजस्थान विश्वविद्यालय की वर्तमान प्रगति स्थिति, विभिन्न शैक्षिणक गतिविधियों, शैक्षणिक प्रकल्पों, वर्तमान एवं भावी कार्य योजनाओ और शैक्षिक उन्नयन सें संबंधित अपनी प्राथमिकताओं के बारे में राज्यपाल को अवगत कराया। संवाद के दौरान उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय प्रदेश के उच्च शिक्षा के विद्यार्थियों के सर्वांगीण अकादमिक विकास के अवसर प्रदान करने के लिए कृत संकल्पित है। साथ ही उन्होंने विश्वविद्यालय के अकादमिक विकास और उच्च शिक्षा के गुणात्मक मापदंडों के आवश्यक निर्धारण पर प्रतिबद्धता प्रकट की। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अनुरूप उच्च शिक्षा के रचनात्मक उद्देश्यों के सफल क्रियान्वयन में विश्वविद्यालयों की महत्वपूर्ण भूमिका हैं। नई नीति के साथ उच्च शिक्षा के बदलते स्वरूप को अपनाते हुए राजस्थान विश्वविद्यालय में श्रेष्ठ नवाचार, लाभदायक अकादमिक योजनाओं, शोध व शिक्षा की गुणवत्ता का विकास, अनुसंधान संस्कृति विश्‍वस्‍तरीय, भविष्‍योन्‍मुखी शिक्षा, शैक्षणिक अनुसंधान के माध्यम से विश्वविद्यालय के उन्नयन के लिए कार्य किया जा रहा हैं। कुलपति प्रो.अल्पना कटेजा की राज्यपाल हरिभाऊ किसनराव बागड़े से यह शिष्टाचार भेंटवार्ता थी।

Author