Trending Now




कोटा/बीकानेर, बीकानेर तकनीकी विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति एवं अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद, नई दिल्ली की सार्वभौमिक मानवीय मूल्यों की राष्ट्रीय समिति के चेयरमैन प्रोफ़ेसर एचडी चारण ने हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला से शिष्टाचार भेंटवार्ता कर मानवीय मूल्यों का विजन दस्तावेज-2023 प्रस्तुत किया और राष्ट्रिय शिक्षा नीति के संदर्भ में सार्वभौमिक मानवीय मूल्य की राष्ट्रीय स्तर पर देश भर में किए जा रहे नवाचार और कार्यों से अवगत कराया।राज्यपाल श्री शुक्ल ने इस विजन दस्तावेज की सराहना की और उच्च शिक्षा में इसे मिल का पत्थर बताया। उन्होंने राष्ट्रिय शिक्षा नीति में नैतिक मूल्यों के समावेश को गौरवपूर्ण आधार स्तम्भ बताया। ज्ञातव्य है की अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद, नई दिल्ली देश में उच्च एवं तकनीकी शिक्षा में मानवीय मूल्यों के क्रियान्वयन पर विस्तृत कार्य योजना के साथ सम्पूर्ण देश में कार्य कर रहा है।

इस अवसर पर प्रो.चारण ने कहा कि नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति में स्पष्टता के साथ एक बहुत ही उपयुक्त समय पर शिक्षकों, छात्रों, हितधारकों, समाज, देश के लिए मूल्य आधारित शिक्षा पर बल दिया गया है। सर्वाभौमिक एवं गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, सामाजिक न्याय, समानता, वैज्ञानिक उन्नति, राष्ट्रीय एकीकरण, सांस्कृतिक संरक्षण, सतत् प्रगति एवं आर्थिक विकास का शैक्षिक अवसर उपलब्ध कराना भारत के शिक्षा व्यवस्था का भविष्य को निर्धारित करता है। किसी देश का विकास उस देश की शिक्षा प्रणाली पर निर्भर करती है और भारत प्राचीन काल से अपनी विद्वत्ता के लिए प्रसिद्ध रहा है। इन्हीं मूल्यों को अपनाकर हम जीवन स्तर में सुधार कर सकते है। आज उच्च शिक्षा को नये सिरे से परिभाषित करने की महत्ती आवश्यकता है। राष्ट्रिय शिक्षा नीति में मूल्य आधारित शिक्षा को विशेष महत्व दिया गया है जिससे हमारे विद्यार्थी सक्षम और सशक्त बनेंगे, राष्ट्रिय शिक्षा नीति में मूल्य आधारित शिक्षा को के विकास का मुख्य आधार माना गया है। पूर्व कुलपति रहते हुए मानवीय मूल्यों की अवधारणा से अवगत कराने और इसके राष्ट्रीय स्तर पर सफल क्रियान्वयन का श्रेय प्रो. एचडी चारण को जाता हैं, जिसे राष्ट्रीय स्तर और प्रदेश की तकनीकी शिक्षा में नैतिक उन्नयन के नवाचार के रूप में रेखांकित किया गया है। साथ ही वर्तमान में पूर्व कुलपति प्रो. चारण इस यूनिवर्सल ह्यूमन वेल्यू की राष्ट्रिय समिति के चेयरमैन भी है और स्कूल ऑफ प्लानिंग एंड आर्किटेक्चर,भोपाल के बोर्ड ऑफ गवर्नर्स के चेयरपर्सन भी हैं।

Author