
बीकानेर,न्याय आपके द्वार के तहत ग्राम पंचायत नाल में आज कोर्ट कैंप आयोजित किया गया। न्यायाधिकारी हुक्मीचंद्र गहनोलिया ने बताया कि कैंप कोर्ट के तहत नाल, करमीसर, जयमलसर, खारी चारनान, शोभासर, कावनी, कोडमदेसर, सालासर के लंबित मामलों पर दोनों पक्षों का बुलाकर आपसी समझाईश व प्री- काउन्सलींग के जरिए प्रकरणों के निस्तारण हेतु प्रयास किया गया। साथ ही दिनांक 13 अगस्त, 2022 को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत के बारे में ग्रामीणों को जानकारी दी गई तथा राजीनामा योग्य पत्रावलियों में अधिकाधिक लोक अदालत की भावना से राजीनामा कर निस्तारण करने के लिए प्रेरित किया गया। इस दौरान फौजदारी लिपिक चन्द्रप्रकाश जाया, महेश हर्ष, कोर्ट एल.सी. श्रवणसिंह आदि ने सहयोग किया।