Trending Now




बीकानेर,अंतत: पदोन्नत प्राचार्यों की पदस्थापना के लिए ऑनलाइन काउंसलिंग की प्रक्रिया बुधवार से शुरू हो गई है। तकनीकी खराबी के कारण काउंसलिंग में देरी हो रही है। शिक्षा निदेशालय के शेड्यूल के मुताबिक 21 अक्टूबर से ऑनलाइन काउंसलिंग शुरू होनी थी।लेकिन दिवाली की छुट्टी होने के कारण बुधवार को 6 दिन बाद यह काउंसलिंग शुरू की गई है। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 1675 प्राचार्य जिन्हें अनुसूची के अनुसार पदोन्नत किया गया है, उन्हें ऑनलाइन विकल्प भरने के लिए 27 अक्टूबर की मध्यरात्रि 12 बजे तक का समय दिया गया है।

दूसरी ओर, काउंसलिंग प्रक्रिया की देरी से शुरू होने के कारण शिक्षक संघों ने विकल्प भरने के लिए अतिरिक्त समय की मांग की है। राजस्थान प्राथमिक एवं माध्यमिक शिक्षक संघ महासचिव महेंद्र पांडेय ने इस संबंध में शिक्षा निदेशक को ज्ञापन भेजा है. जिसमें कहा गया है कि पद पर प्राचार्य की नियुक्ति के लिए पहली बार ऑनलाइन काउंसलिंग की प्रक्रिया अपनाई जा रही है। जिसमें चयनित उम्मीदवारों को स्कूल के कई विकल्प भरने होते हैं। जिसके लिए पर्याप्त समय की आवश्यकता होती है। ऐसे में अतिरिक्त अभ्यर्थियों को एक सप्ताह का समय मिलना चाहिए। शिक्षक संघ के राष्ट्रीय अतिरिक्त महासचिव रवि आचार्य ने शिक्षा मंत्री से मुलाकात कर विकल्प चयन के लिए और समय देने की मांग की है।रिक्तियों की सूची प्रकाशित, 3640 स्कूलों में विकल्प

उधर, माध्यमिक शिक्षा निदेशक कार्यालय ने बुधवार को दोनों प्राचार्यों की पदस्थापना के लिए रिक्त पदों की सूची जारी कर दी है। ऑनलाइन जारी की गई सूची में 20 जिलों के 3640 स्कूलों की रिक्तियों को दिखाया गया है। काउंसलिंग में सिर्फ उन्हीं जिलों के स्कूलों को शामिल किया गया है, जहां 55 फीसदी से ज्यादा प्रिंसिपल पद खाली हैं।

बाड़मेर में सर्वाधिक 524 विद्यालय, बीकानेर में 223 विद्यालय

वैकेंसी लिस्ट में बाड़मेर में सबसे ज्यादा 524 स्कूल हैं। जबकि बीकानेर के 223 स्कूलों को काउंसलिंग में शामिल किया गया है। सबसे कम 67 स्कूल बूंदी जिले में हैं।किस जिले में कितने स्थान

बांसवाड़ा 163, बारां 162, बाड़मेर 524, भीलवाड़ा 179, बीकानेर 223, बूंदी 67, चित्तोगढ़ 168, चुरू 110, धौलपुर 144, डूंगरपुर 110, जैसलमेर 133, जालौर 2418, 2315, जोलोर 231, 231, 2323, 2323 21, 23, 23, 2018, राजसमंद 94, सिरोही 31, उदयपुर 233

Author