बीकानेर,विधि विभाग में संचालित पंच वर्षीय इंटीग्रेटेट कोर्स बीए एलएलबी प्रथम सेमेस्टर, तीन वर्षीय एलएलबी प्रथम वर्ष हेतु वरीयता सूची विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.mgsu.ac.in पर जारी कर दी गई है। इस वरीयता सूची के हिसाब से दिनांक 14,15,16 सितंबर को काउंसलिंग प्रक्रिया द्वारा मूल दस्तावेजों के निरीक्षण,सत्यापन और निर्धारित शुल्क के बैंक चालान के साथ प्रवेश दिया जाएगा। बीए एलएलबी पंचवर्षीय पाठ्यक्रम प्रथम सेमेस्टर में उपलब्ध 60 सीटों पर 177 आवेदकों ने आवेदन किया है। जबकि एलएलबी 3 वर्षीय कोर्स में उपलब्ध 60 सीटों पर 504 आवेदकों ने आवेदन किया है। यानी 1 सीट के विपरीत 8 से ज्यादा आवेदन आना अपने आप में विधि विभाग के सर्वश्रेष्ठ शिक्षण और परिणामों का ही रुझान है।
•बीए एलएलबी प्रथम सेमेस्टर की कट ऑफ –
कैटेगरी>
सामान्य – 86.20%
ओबीसी – 80.60%
एससी – 62.00%
एसटी – 78%
एमबीसी – 60.20%
ईडब्ल्यूएस – 69.00%
•एलएलबी तीन वर्षीय पाठ्यक्रम में स्नातक आधार पर कट ऑफ –
कैटेगरी>
सामान्य – 70.91%
ओबीसी – 65.39%
एस सी – 60.82%
एसटी – 43.56%
एमबीसी – 43.44%
ईडब्ल्यूएस – 66.17%
•एलएलबी तीन वर्षीय पाठ्यक्रम में स्नातकोत्तर के आधार पर कट ऑफ>
कैटेगरी>
सामान्य – 69.67%
ओबीसी – 61.80%
एस सी – 64.13%
एसटी – 61.78%
ईडब्ल्यूएस – 67.05%
सभी आवेदकों को सूचित किया जाता है दिनांक 16 सितंबर 2022 दोपहर 2:00 बजे तक निर्धारित शुल्क के साथ प्रवेश लेना अनिवार्य है अन्यथा प्रतीक्षा सूची को अवसर मिलेगा।