Trending Now




बीकानेर,वार्ड संख्या 2 की पार्षद सुधा आचार्य वार्ड के विकास हेतु कटिबद्ध है और इस हेतु सतत् प्रयास भी करती रहती है।
पार्षद सुधा आचार्य ने नगर विकास न्यास के सचिव से संपर्क कर उन्हें वार्ड की विभिन्न समस्याओं से अवगत करवाया। पार्षद आचार्य ने बताया कि वार्ड संख्या दो में मुरलीधर व्यास नगर, रामनगर, एसडीपी स्कूल के पीछे, लिटिल चिल्ड्रन पब्लिक स्कूल के सामने वाली गालियां, और पेट्रोल पंप के पीछे के क्षेत्र में आदि अनेक स्थानों पर सड़कें जीर्ण-शीर्ण अवस्था में है।
मुरलीधर व्यास नगर में अनेक स्थानों पर नालें और नालियां भी क्षतिग्रस्त है साथ ही वार्ड संख्या दो, मुरलीधर व्यास नगर में अनेकों पार्क है परंतु दु:ख की बात है इन सभी पार्कों को समुचित रूप से विकसित नहीं किया गया है पार्कों में ना तो भ्रमण पथ नई स्वास्थय संबंधी उपकरण है और वार्ड के ही क्षेत्र में आने वाले श्री राम नगर में जो एक पार्क है उसकी तो एक दीवार भी नहीं बनी हुई है सचिव महोदय को भी यह जानकर बड़ा आश्चर्य हुआ।
नगर विकास न्यास सचिव ने शीघ्रातिशीघ्र वार्ड संख्या 2 के विभिन्न क्षेत्रों में विकास कार्य करवाने हेतु आश्वस्त किया।

Author