Trending Now




बीकानेर,आज मैं बीकानेर से बनारस सियालदाह-बीकानेर एक्सप्रेस में यात्रा कर रही हूं कल मैंने तत्काल में टिकट बुक कराई थी तब मुझसे भोजन संबंधी जानकारी भी मांगी गई थी ।आज दोपहर के भोजन में मुझे रेलवे द्वारा दाल,मटर पनीर की सब्जी, दो चपाती, थोड़ा सा अचार और एक मिठाई का टुकड़ा उपलब्ध करवाया गया।ठीक था।

परंतु मैं सकते में पड़ गयी जब रात के भोजन में भी यही दिया गया,हां मिठाई के स्थान पर दही था।
मैं जनना चाहती हूं कि क्या सुबह का भोजन ही रात कै परोसना उचित है।
संबंधित अधिकारी उक्त स्थिति पर तुरंत संज्ञान लेकर यात्रियों को ताजा भोजन उपलब्ध करवाने का श्रम करे।
जब यात्रियों से पेसा पूरा लिया जा रहा है तो भोजन बासी क्यो ?
साथ ही जो भोजन यात्रियों को परोसा जाता है उसकी विभिन्न सामग्री अनुसार दर-सूची भी सभी गाड़ियों में लगायी जानी चाहिए ताकि यात्रियों को पता लग सके कि कितना पैसा लिया गया और कितनी सामग्री परोसी गयी।

Author