
बीकानेर,वार्ड में निरस्त किये गये सड़क निर्माण कार्य को पुनःबहाल करवाकर शुरू करवाने के लिये किये गये पार्षद मनोज विश्नोई के संघर्ष आखिरकार जीत हुई। जिसके चलते बुधवार से पुनःसीसी सड़क का निर्माण कार्य शुरू हुआ। गौरतलब रहे कि सादुलगंज स्थित युगांतर स्कूल पंचशती सर्किल के आगे सीसी रोड निरस्त करने को लेकर पिछले काफी दिनों से गहमा गहमी बनी हुई थी। एक तरफ सीसी रोड बना दी गई लेकिन दूसरी तरफ की सीसी रोड काम बंद करके निविदा को ही निरस्त कर दिया गया था। जिसके बाद स्थानीय पार्षद मनोज विश्नोई ने जिला कलक्टर व नगर विकास न्यास से आरपार की लड़ाई लड़ी और रोड जाम करने की चेतावनी भी दी थी। इसके उपरान्त प्रशासन चेता तथा जिला कलक्टर ने अभियंताओं को भेजकर वस्तुस्थिति जानी। इस पर पार्षद से भी मुलाकात कर उनका पक्ष सुना और आदेश जारी कर निविदा के अनुरूप काम करने के निर्देश जारी किये। इन आदेशों के बाद आज एक बार फिर सड़क निर्माण का काम प्रारंभ हुआ। इस पर पार्षद मनोज विश्नोई ने जिला कलक्टर का आभार जताया।